बेमेतराः साल 2021 अपने अंतिम पड़ाव पर( Bemetara Year Ender 2021) है. इस साल ने कोरोना की दूसरी लहर में हो रहे मौत के तांडव को काफी करीब से देखा (Events of Bemetara 2021) है. बेमेतरा में कई ऐसी घटनाएं घटी जो शायद ही लोग भूल पाएं. कोरोना ने एक साथ यहां पूरे परिवार को ही लील लिया. इसके अलावा भी हादसों से भरा ये साल रहा. हालांकि 2021 में जिला के नगर पालिका को स्वच्छता सर्वेक्षण में राष्ट्रपति के हाथों दिल्ली में पुरस्कार भी मिला है.
2021 में पक्षी महोत्सव की धूम (Bemetara 2021 Bird Festival)
2021 के 31 जनवरी से 2 फरवरी तक नवागढ़ क्षेत्र के गिधवा और परसदा गांव में छत्तीसगढ़ के पहले पक्षी महोत्सव का आयोजन किया गया था. जहां बड़े गिधवा परसदा नगधा झील में 150 प्रकार के पक्षियों का अनूठा संसार है. इनमें जलीय और थलीय दोनों ही प्रकार के पक्षी शामिल हैं. वन विभाग और उसके सहयोगी संस्था फाउंडेशन नोवा नेचर वाइल्डलाइफ वेलफेयर जशपुर के जरिए ये बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया गया था. 2 फरवरी 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 37 भूमिपूजन के कार्यो के लिए 33 करोड़ 61 लाख की सौगात दी थी.
नाले में बहा युवक
20 जनवरी को थानखम्हरिया में वार्ड क्रमांक 9 में रहने वाले बल्ला यादव डोटू नाला में नहाने गया था. गहराई में जाने की वजह से वह डूब गया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने मछुआरों और एसडीआरएफ की सहायता से तलाशी शुरू की, जहां 2 दिनों के बाद 23 जनवरी को युवक का शव बरामद किया गया था.
डेयरी महाविद्यालय की सौगात
16 मार्च को जिले के चोरभट्टी में डेयरी टेक्नोलॉजी पॉलिटेक्निक कॉलेज खोला गया. छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने डेयरी महाविद्यालय का उदघाटन किया. जहां प्रथम बैच में 11 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया.
सेवानिवृत्त शिक्षक की दरियादिली
6 मई को बेरला निवासी राम सिन्हा ने अपनी पेंशन राशि दान देकर मानवता का (Bemetara retired teacher pension donation) संदेश दिया. उन्होंने अपनी पेंशन की राशि में से 2 लाख 50 हजार रुपये दान दिए. कोरोनाकाल को देखते हुए उन्होंने अपने माता-पिता की स्मृति में बेरला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मिनी वेंटिलेटर मशीन दान दिया.
कोरोना से एक पूरा परिवार खत्म
2021 के मई माह में बेमेतरा जिले के खम्हरिया के उमराव नगर में एक परिवार की कोरोना से मौत हो गई है. शिक्षक एपी विश्वकर्मा के परिवार के अंतिम सदस्य की मौत के बाद पूरा घर सूना हो गया . लगभग एक महीने के अंदर परिवार के पांच सदस्यों की मौत कोरोना से हुई थी. इस घटना ने कई लोगों के दिलों को दहशत से भर दिया.
कच्चा मकान ढहने से दादी-पोती की मौत
जिले के नवागढ़ क्षेत्र के मारो पुलिस चौकी के पास खेड़ा गांव में 16 सितंबर को तेज बारिश की वजह से एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया. इस बीच घर में सोई दादी-पोती की मौत हो गयी. सुबह जब गांव वालों से इस घटना की जानकारी मिली, तो गांव में मातम पसर गया. दादी और पोती कच्चे घर में सोई थीं. रात भर हुई बारिश से देर रात अचानक कच्चा मकान गिर गया. इस दौरान मलबे में दबने से दोनों की मौत हो गई.
जब स्कूल में बच्चों की छत पर गिरी प्लास्टर
22 सितंबर को नवागढ़ ब्लॉक के रनबोड गांव के प्राथमिक शाला में छत की प्लास्टर गिर जाने से 6 बच्चे घायल हो गए थे. जिन्हें आनन-फानन में नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. वहीं मामले में बेमेतरा कलेक्टर ने शासकीय कार्य में उदासीनता और लापरवाही बरतने को लेकर शासकीय प्राथमिक स्कूल रनबोड के प्रधान पाठक नरेन्द्र कुमार वैष्णव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था. इस केस में खण्ड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ और सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया था.
रपटा पार करते समय मां की गोद से नदी में गिरा मासूम
25 सितंबर को नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम बघुली निवासी सेवती पटेल अपने बच्चे के साथ मायके जा रही थी. रास्ते में नदी का रपटा पार करते समय महिला का पैर फिसला और वो नदी में जा गिरी. जिसके बाद डैम में नहा रहे ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगा कर महिला को बचा लिया. हालांकि मासूम बच्चे की नदी में डूबने से मौत हो गई