बेमेतरा : पड़कीडीह में अवैध रूप से दवाखाना संचालित करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ बेमेतरा एसडीएम ने कार्रवाई की है. एसडीएम की अगुवाई में टीम ने छापामार कार्रवाई की है.जिसमें एक झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक को सील किया गया है. वहीं दो मेडिकल पर भी तालाबंदी की कार्रवाई की गई है.Illegal dispensary sealed
ये भी पढ़ें- बेमेतरा में नल जल योजना अधर में लटकी
दवाखाना और मेडिकल स्टोर सील : एसडीएम सुरुचि सिंह ने बताया कि '' उन्हें पड़कीडीह में दो जगहों में अवैध रूप से क्लीनिक के संचालन एवं मेडिकल में प्रतिबंधित दवाई बिक्री की शिकायत मिल रही थी.जिसके बाद उन्होंने पड़कीडीह में छापामार कार्रवाई की है. जिसमें एक क्लीनिक और दो मेडिकल स्टोर को बंद किया गया है. क्लीनिक अवैध रूप से झोलाछाप डॉक्टर संचालित कर रहे थे. वहीं एक मेडिकल स्टोर में फार्मासिस्ट की जगह दूसरे व्यक्ति के द्वारा संचालन किया जा रहा था. इसके साथ ही प्रतिबंधात्मक दवाओं की धड़ल्ले से बिक्री की जा रही थी. दूसरे मेडिकल स्टोर में बिना लाइसेंस के डॉक्टर के साथ प्रैक्टिस किया जा रहा था. जिसके कारण तालाबंदी की कार्रवाई की गई है. आगे नोटिस जारी कर जवाब तलब करने के बाद कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.''SDM action in Bemetara