बेमेतरा: भाईचारे और आपसी प्रेम के त्योहार होली के लिए बाजार सजकर तैयार है. एक तरफ बाजार में रौनक है, तो बच्चों की छुट्टियों ने सोने पर सुहाना कर दिया है. मार्केट में मौजूद मशीन गन, भोपू, रंग-बिरंगी टोपियां और दाढ़ी भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. खास बात ये है कि मोदी और राहुल के नाम की पिचकारियां लोगों को खूब पसंद आ रही हैं.
शहर के नवीन बाजार में 100 से ज्यादा ढोल नंगाड़े, गुलाल और पिचकारियों की दुकानें लगी हैं. कपड़े, किराना, मिठाई समेत पूरे बाजार में भीड़ देखने को मिल रही है. रंग, गुलाल और पिचकारियों की कीमत में पिछले साल के मुकाबले 15 से 20 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. लोग ढोल-नगाड़े भी खरीद रहे हैं.
ढोल-नगाड़े खरीद रहे हैं लोग
होली में बजने वाले वाद्य यंत्र देसी नगाड़े और ढोल बाजारों में बिकने आए हैं. 80 रुपये से लेकर 2,200 तक के नगाड़े बजार में मिल रहे हैं. इसके साथ ही 100 रु में चाइना ढोल भी बिक रहा है जिसकी मांग ज्यादा है.
रंग में भंग डाल सकती है पानी
जिले में पानी की कमी रंगप्रेमियों के रंगभरे त्योहार में भंग डाल सकती है. उन्हें कम पानी में ही संतुष्ट रहना होगा. लगातार नीचे गिरता भू जल स्तर परेशानी का सबब है. वहीं जिला प्रशासन ने बोर उत्खनन में प्रतिबंध लगा रखा है. ऐसे में रंग प्रेमियों को सूखी होली खेलनी पड़ सकती है.