ETV Bharat / state

बेमेतरा: गुरुदयाल सिंह बंजारे ने मुरकुटा गांव में लाखों के विकास कार्यों की सौगात दी - बेमेतरा न्यूज

संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे एक दिवसीय दौरे पर बेमेतरा के मुरकुटा पहुंचे. मुरकुटा में सतनामी समाज के लोगों को संबोधित किया. ग्रामवसियों की मांग पर सतनाम भवन और सड़क की घोषणा की.

gurudayal-singh-banjare-attends-guru-ghasidas-jayanti-celebrations-in-bemetar
गुरुदयाल सिंह बंजारे ने मुरकुटा गांव में लाखों के विकास कार्यों की सौगात दी
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 11:25 PM IST

Updated : Dec 27, 2020, 12:29 AM IST

बेमेतरा: संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए. गुरुदयाल सिंह बंजारे का मुरकुटा गांव में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. संसदीय सचिव ने ग्रामीणों की मांग पर लाखों के विकास कार्यों की सौगात दी.

Gurudayal Singh Banjare attends Guru Ghasidas Jayanti celebrations in bemetar
लाखों के विकास कार्यों की सौगात दी

संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने जैतखाम में पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया. क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए बाबा गुरु घासीदास से आशीर्वाद ली. समाजिक जनों ने संसदीय सचिव को सफेद पगड़ी पहना कर सम्मानित किया. गुरुदयाल ने गुरुघासीदास जयंती समारोह को संबोधित किया. संसदीय सचिव ने कहा कि हम सबको गुरु घासीदास बाबा की सिद्धांत और आदर्शों पर चलना चाहिए.

Gurudayal Singh Banjare attends Guru Ghasidas Jayanti celebrations in bemetar
गुरुदयाल सिंह बंजारे गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए

बाबा के सिद्धांत समाज के लिए अनमोल धरोहर

गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा बाबा ने सामाजिक एकता अखंडता को स्थापित करने का कार्य किया है. बाबा के बताए सत्य के आदर्श की बातें समाज के लिए अनमोल धरोहर है. उन्होंने बिना भेदभाव किए सभी धर्म जाति संप्रदाय को एक समान माना है.

Gurudayal Singh Banjare attends Guru Ghasidas Jayanti celebrations in bemetar
मुरकुटा गांव में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया

ग्रामीणों की मांग पर सतनाम भवन निर्माण की घोषणा

गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कार्यक्रम में ग्रामवसियों की मांग पर सतनाम भवन और सड़क की घोषणा की. मुख्य सड़क से जैतखाम चौक तक 6 लाख 50 हजार रुपये की राशि से गौरव पथ बनेगा.कार्यक्रम में अंजलि मारकंडे, नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष, सरपंच संघ अध्यक्ष अरविंद कुर्रे सहित अंचल के जनप्रतिनिधि ग्रामीण और किसान उपस्थित रहे.

बेमेतरा: संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए. गुरुदयाल सिंह बंजारे का मुरकुटा गांव में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया. संसदीय सचिव ने ग्रामीणों की मांग पर लाखों के विकास कार्यों की सौगात दी.

Gurudayal Singh Banjare attends Guru Ghasidas Jayanti celebrations in bemetar
लाखों के विकास कार्यों की सौगात दी

संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने जैतखाम में पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया. क्षेत्र की सुख समृद्धि के लिए बाबा गुरु घासीदास से आशीर्वाद ली. समाजिक जनों ने संसदीय सचिव को सफेद पगड़ी पहना कर सम्मानित किया. गुरुदयाल ने गुरुघासीदास जयंती समारोह को संबोधित किया. संसदीय सचिव ने कहा कि हम सबको गुरु घासीदास बाबा की सिद्धांत और आदर्शों पर चलना चाहिए.

Gurudayal Singh Banjare attends Guru Ghasidas Jayanti celebrations in bemetar
गुरुदयाल सिंह बंजारे गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए

बाबा के सिद्धांत समाज के लिए अनमोल धरोहर

गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा बाबा ने सामाजिक एकता अखंडता को स्थापित करने का कार्य किया है. बाबा के बताए सत्य के आदर्श की बातें समाज के लिए अनमोल धरोहर है. उन्होंने बिना भेदभाव किए सभी धर्म जाति संप्रदाय को एक समान माना है.

Gurudayal Singh Banjare attends Guru Ghasidas Jayanti celebrations in bemetar
मुरकुटा गांव में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया

ग्रामीणों की मांग पर सतनाम भवन निर्माण की घोषणा

गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कार्यक्रम में ग्रामवसियों की मांग पर सतनाम भवन और सड़क की घोषणा की. मुख्य सड़क से जैतखाम चौक तक 6 लाख 50 हजार रुपये की राशि से गौरव पथ बनेगा.कार्यक्रम में अंजलि मारकंडे, नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष, सरपंच संघ अध्यक्ष अरविंद कुर्रे सहित अंचल के जनप्रतिनिधि ग्रामीण और किसान उपस्थित रहे.

Last Updated : Dec 27, 2020, 12:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.