बेमेतरा: दुल्हन लाने जा रहे एक परिवार की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. एक सड़क हादसे में दूल्हा, उसके पिता के साथ दूल्हे की बहन और कार के ड्राइवर की मौत हो गई.
अकलतरा से रायपुर जा रही एक कार बेमेतरा में रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नांदघाट थाना के मोहलाइन गांव के पास सड़क हादसे का शिकार हो गई. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 2 और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसे बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सिम्स में इलाज जारी
पुलिस के मुताबिक टाटा इंडिगो कार से कल्याणपुर (अकलतरा) से रायपुर बारात आ रही थी. कार का ड्राइवर मोहलाइन गांव के पास कार से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क हादसे का शिकार हो गई. हादसे में दूल्हा हिमांचल यादव, दूल्हे का पिता समेलाल यादव, बहन संगीता यादव और ड्राइवर गोपेश्वर साहू की मौत हो गई है. कार में कुल 6 लोग सवार थे. जिसमें दूल्हे की दूसरी बहन नेहा यादव के साथ एक और आदमी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें बिलासपुर के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.