ETV Bharat / state

अक्षय तृतीया पर गुलजार रहा बाजार, दिनभर चालान काटती रही पुलिस - बाजार

अक्षय तृतीया के मौके पर नगर के नवीन बाजार में शादी सामग्री लेने के लिए दिनभर लोगों की भीड़ उमड़ी रही. शहर के सबसे बड़े बाजार सदर रोड में कपड़े और आभूषण के बाजार भी गुलजार दिखे.

अक्षय तृतिया पर गुलजार हुआ बाजार
author img

By

Published : May 8, 2019, 3:07 PM IST

Updated : May 8, 2019, 6:16 PM IST

बेमेतरा: अक्षय तृतीया के मौके पर जिले के बाजारों में रौनक रही. सैकड़ों शादियां हुई, इसी के साथ लाखों की खरीदारी भी हुई. भीषण गर्मी में लोग व्यस्त दिखे.

अक्षय तृतिया पर गुलजार हुआ बाजार

नन्हे बच्चों ने गुड्डे-गुड़ियों का ब्याह रचाया. नगर के नवीन बाजार में शादी सामग्री लेने के लिए दिनभर लोगों की भीड़ उमड़ी रही. शहर के सबसे बड़े बाजार सदर रोड में कपड़े और आभूषण के बाजार भी गुलजार दिखे.

बैंड-बाजा के साथ निकली बारात
अक्षय तृतीया के अवसर पर छतीसगढ़ की पारंपरिक वाद्ययंत्र गढ़वा बाजा, बैंड-बाजा के साथ बारात निकली. शुभ मुहूर्त के कारण इस दिन किसी भी वक्त शादी होती है. इसके कारण शहर में अच्छी खासी भीड़ दिखी.

पुलिस दिनभर काटती रही चालान
शादी और भीड़ को देखते हुए पुलिस भी दिनभर सड़कों पर चौकन्ना दिखी. पुलिस नेशनल हाईवे पर लोगों को धीमी गति से गाड़ियां चलाने के लिए समझाती रही. वहीं मालवाहक वाहनों में बारात ले जा रहे ड्राइवर की भी चालानी कार्रवाई करते हुए दिखी.

बेमेतरा: अक्षय तृतीया के मौके पर जिले के बाजारों में रौनक रही. सैकड़ों शादियां हुई, इसी के साथ लाखों की खरीदारी भी हुई. भीषण गर्मी में लोग व्यस्त दिखे.

अक्षय तृतिया पर गुलजार हुआ बाजार

नन्हे बच्चों ने गुड्डे-गुड़ियों का ब्याह रचाया. नगर के नवीन बाजार में शादी सामग्री लेने के लिए दिनभर लोगों की भीड़ उमड़ी रही. शहर के सबसे बड़े बाजार सदर रोड में कपड़े और आभूषण के बाजार भी गुलजार दिखे.

बैंड-बाजा के साथ निकली बारात
अक्षय तृतीया के अवसर पर छतीसगढ़ की पारंपरिक वाद्ययंत्र गढ़वा बाजा, बैंड-बाजा के साथ बारात निकली. शुभ मुहूर्त के कारण इस दिन किसी भी वक्त शादी होती है. इसके कारण शहर में अच्छी खासी भीड़ दिखी.

पुलिस दिनभर काटती रही चालान
शादी और भीड़ को देखते हुए पुलिस भी दिनभर सड़कों पर चौकन्ना दिखी. पुलिस नेशनल हाईवे पर लोगों को धीमी गति से गाड़ियां चलाने के लिए समझाती रही. वहीं मालवाहक वाहनों में बारात ले जा रहे ड्राइवर की भी चालानी कार्रवाई करते हुए दिखी.

Intro:अक्षय तृतिया पर बाजार हुआ गुलज़ार
बच्चो ने रचाया गुड्डी -गुड्डे का ब्याह
पुलिस देती रही पहरा,मालवाहकों के काटे चालान

बेमेतरा 8 मई

अक्षय तृतिया के अवसर पर देवलग्न में जिले में सैकड़ो शादियां हुई दिन भर लोगो की हलचल रही भीषण गर्मी के बावजूद लोग बाराती बन कर खुले वाहनों में बारात जाते दिखे वही नन्हे बच्चो ने गुड्डे -गुड़िया का ब्याह रचाया ।नगर के नवीन बाजार में शादी सामग्री लेने लोगो की भीड़ रही वही सबसे बड़े बाजार सदर रोड में वस्त्र एवम आभूषण के बाजार भी गुलजार दिखे ।

(गढ़वा बाजा, बैंड बाजा में निकली बारात )
अक्षय तृतिया के अवसर पर छतीसगढ़ की परम्परारिक वाद्य यंत्र गढ़वा बाजा बैंड बाजा में लोगो की बारात निकली जिससे बसों में खासी भीड़ रही दिन भर नगर में भीड़भाड़ रहा ।

(पुलिस रही चौकन्ना दिनभर कटा चलान)
शादी के चलते सड़को में भीड़भाड़ के कारण पुलिस चौकन्ना रही और दिन भर नेशनल हाइवे पर लोगो को धीमी गति से वाहन चलाने समझाइस देती दिखी वही मालवाहकों में भरकर बारात जा रहे वाहनों पर चलानी कार्यवाही भी की गई।Body:BmtConclusion:Bmt
Last Updated : May 8, 2019, 6:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.