बेमेतरा: अक्षय तृतीया के मौके पर जिले के बाजारों में रौनक रही. सैकड़ों शादियां हुई, इसी के साथ लाखों की खरीदारी भी हुई. भीषण गर्मी में लोग व्यस्त दिखे.
नन्हे बच्चों ने गुड्डे-गुड़ियों का ब्याह रचाया. नगर के नवीन बाजार में शादी सामग्री लेने के लिए दिनभर लोगों की भीड़ उमड़ी रही. शहर के सबसे बड़े बाजार सदर रोड में कपड़े और आभूषण के बाजार भी गुलजार दिखे.
बैंड-बाजा के साथ निकली बारात
अक्षय तृतीया के अवसर पर छतीसगढ़ की पारंपरिक वाद्ययंत्र गढ़वा बाजा, बैंड-बाजा के साथ बारात निकली. शुभ मुहूर्त के कारण इस दिन किसी भी वक्त शादी होती है. इसके कारण शहर में अच्छी खासी भीड़ दिखी.
पुलिस दिनभर काटती रही चालान
शादी और भीड़ को देखते हुए पुलिस भी दिनभर सड़कों पर चौकन्ना दिखी. पुलिस नेशनल हाईवे पर लोगों को धीमी गति से गाड़ियां चलाने के लिए समझाती रही. वहीं मालवाहक वाहनों में बारात ले जा रहे ड्राइवर की भी चालानी कार्रवाई करते हुए दिखी.