ETV Bharat / state

बेमेतरा कोतवाली थाने में FSL टीम ने जमाया डेरा

रायपुर की FSL टीम बेमेतरा कोतवाली थाने में चोरी में जब्त गाड़ियों को खंगालने पहुंची हुई है. कोर्ट के आदेश पर टीम वाहनों के चेचिस नंबर और इंजन नंबर को चेक कर रही है.

FSL team in Bemetra investigating seized vehicles
कोतवाली परिसर में FSL टीम
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 2:33 PM IST

Updated : Dec 28, 2020, 3:44 PM IST

बेमेतरा: रायपुर FSL टीम कोतवाली परिसर में अपना डेरा जमाई हुई है. 2015 में प्रदेश में सबसे बड़े वाहन चोरी कांड में जब्त गाड़ियों के चेचिस नंबर और इंजन नंबर को रिकवर करने की कोशिश की कर रही है, ताकि वाहनों के असली मालिक की पहचान हो सके.

कोतवाली परिसर में FSL टीम

चेचिस नंबरों की FSL टीम ने शुरू की पड़ताल

FSL team in Bemetra investigating seized vehicles
बेमेतरा में FSL टीम

जब इस मामले का खुलासा हुआ था तो पुलिस ने दावा किया था कि आरोपियों ने वाहनों के चेचिस नंबर और इंजन नंबरों को उपकरणों से खराब कर दिया है. जिससे इन वाहनों के असली मालिक तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही थी. क्राइम ब्रांच की टीम ने 2015 में तकरीबन 25 से ज्यादा चार पहिया वाहन को जब्त कर आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी में बेमेतरा के साथ ही दुर्ग, राजनांदगांव और कवर्धा से भी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें कुछ आरटीओ के कर्मचारी भी शामिल थे, उस दौरान पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगे थे कि उन्होंने कई रसूखदार लोगों के पास से चोरी की गाड़ियां जब्त करने के बाद भी उन पर कार्रवाई नहीं कर रही है, लेकिन अब इस मामले में कोर्ट के आदेश के बाद रायपुर के FSL टीम वाहनों के चेचिस नंबर और इंजन नंबर को रिकवरी कर मालिक तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

पढ़ें: राजधानी रायपुर में साल 2020 की बड़ी आपराधिक घटनाएं

जांच में कई और नाम का हो सकता है खुलासा

अब यह देखने वाली बात होगी कि जांच के बाद टीम को क्या सफलता मिलती है. यदि सफलता मिली तो चोरी कांड में अभी और भी कई छिपे नाम सामने आ सकते हैं. पूरे मामले को लेकर बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि कुछ वर्ष पहले बेमेतरा में चोरी के वाहनों को जब्त किया गया था. जिसमें कुछ वाहनों के चेचिस नंबर एवं इंजन नंबर को अपराधियों ने मिटा दिया था. जिसे लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन है. न्यायालय के आदेश पर FSL टीम वाहनों के चेचिस नंबर और इंजन नंबर को पुनः रिकवरी करने पहुंची हुई है.

बेमेतरा: रायपुर FSL टीम कोतवाली परिसर में अपना डेरा जमाई हुई है. 2015 में प्रदेश में सबसे बड़े वाहन चोरी कांड में जब्त गाड़ियों के चेचिस नंबर और इंजन नंबर को रिकवर करने की कोशिश की कर रही है, ताकि वाहनों के असली मालिक की पहचान हो सके.

कोतवाली परिसर में FSL टीम

चेचिस नंबरों की FSL टीम ने शुरू की पड़ताल

FSL team in Bemetra investigating seized vehicles
बेमेतरा में FSL टीम

जब इस मामले का खुलासा हुआ था तो पुलिस ने दावा किया था कि आरोपियों ने वाहनों के चेचिस नंबर और इंजन नंबरों को उपकरणों से खराब कर दिया है. जिससे इन वाहनों के असली मालिक तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही थी. क्राइम ब्रांच की टीम ने 2015 में तकरीबन 25 से ज्यादा चार पहिया वाहन को जब्त कर आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी में बेमेतरा के साथ ही दुर्ग, राजनांदगांव और कवर्धा से भी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें कुछ आरटीओ के कर्मचारी भी शामिल थे, उस दौरान पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगे थे कि उन्होंने कई रसूखदार लोगों के पास से चोरी की गाड़ियां जब्त करने के बाद भी उन पर कार्रवाई नहीं कर रही है, लेकिन अब इस मामले में कोर्ट के आदेश के बाद रायपुर के FSL टीम वाहनों के चेचिस नंबर और इंजन नंबर को रिकवरी कर मालिक तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

पढ़ें: राजधानी रायपुर में साल 2020 की बड़ी आपराधिक घटनाएं

जांच में कई और नाम का हो सकता है खुलासा

अब यह देखने वाली बात होगी कि जांच के बाद टीम को क्या सफलता मिलती है. यदि सफलता मिली तो चोरी कांड में अभी और भी कई छिपे नाम सामने आ सकते हैं. पूरे मामले को लेकर बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि कुछ वर्ष पहले बेमेतरा में चोरी के वाहनों को जब्त किया गया था. जिसमें कुछ वाहनों के चेचिस नंबर एवं इंजन नंबर को अपराधियों ने मिटा दिया था. जिसे लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन है. न्यायालय के आदेश पर FSL टीम वाहनों के चेचिस नंबर और इंजन नंबर को पुनः रिकवरी करने पहुंची हुई है.

Last Updated : Dec 28, 2020, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.