बेमेतरा: जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर मूलमुला गांव के वेंकटरमण पोल्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में गुरुवार को अचानक आग लग गई. जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है. ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
वेंकटरमण पोल्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड करीब 6 सालों से संचालित होता आ रहा है. गुरुवार शाम अचानक आग लगने से पोल्ट्री फॉर्म में रखे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं फार्म के कर्मचारियों और ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर जैसे-तैसे आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है.
बालोद में खाद से भरे चलती ट्रक में लगी आग
नुकसान का आंकलन नहीं
वेंकटरमण पोल्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन अर्जुन मलिक ने बताया कि आगजनी हो जाने से कई लाख का सामान जलकर खाक हो गया है. अभी फिलहाल आगजनी से हुए नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है. आगजनी के कारणों का भी अब तक पता नहीं चल पाया है. उन्होंने कहा कि वह फिलहाल प्रदेश से बाहर हैं और कर्मचारियों की देखरेख में पोल्ट्री फार्म में काम काज चल रहा था.
बालोद में भी आगजनी की घटना
प्रदेश में इन दिनों आगजनी की घटनाएं बढ़ गई है. बालोद में गुरुवार को ही अर्जुंदा थाना क्षेत्र में खाद से भरे एक ट्रक में आग (fire in truck) लग गई. ये आग चलती हुई ट्रक में लगी. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को फोन लगाया. लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती तब तक पूरा ट्रक जलकर खाक हो चुका था. आग में लाखों रुपये का खाद भी जलकर राख हो गया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है. ट्रक की ऑयल टंकी फटने के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है.