बेमेतरा: गर्मी के साथ ही प्रदेश में आगजनी की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है. बेमेतरा के रहवासी इलाके में अचानक आग लग गई, जिसमें कई घर जलकर खाक हो गए.
चार घर जलकर खाक
बता दें कि बेमेतरा के रहवासी इलाके में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में हडकंप मच गया. ये पूरा मामला नवागढ़ के बावापारा का है. जहां आग ने गांव के चार घरों को जलाकर खाक कर दिया.
फायर ब्रिगेड का पानी खत्म
मामले की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने पहुंची, लेकिन आग बुझाने पहुंचे फायर ब्रिगेड का पानी खत्म हो गया, जिससे लोग और परेशान हो गए हैं. फिलहाल वार्डवासियों की मदद से आग में काबू पाने की कोशिश की जा रही है.