बेमेतरा : जिले में पिछले एक महीने में आग लगने से 6 नर्सरियां जलकर खाक हो चुकी हैं. इन नर्सरियों में लगे 20 हजार पौधे आग से नष्ट हो चुके हैं, बावजूद इसके प्रशासन नें इन्हें बचाने के लिए किसी तरह की पहल नहीं की है.
दरअसल झाझाडीह, धनगांव, ढोलिया, अमोरा, बैजी और लोलसेरा नर्सरी आग की भेंट चढ़ चुकी हैं. इन सभी नर्सियों में अलग-अलग कारणों से आग लगना बताया जा रहा है. इनमें भीषण गर्मी, शॉर्ट सर्किट आग लगने का मुख्य कारण है.
जिले में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए मनरेगा के तहत वन विभाग ने नर्सरी तैयार की थीं, लेकिन आग लगने के कारण इन नर्सियों में लगे 20 हजार पौधे जलकर खाक हो गए है. वहीं ढोलिया और झाझाडीह की नर्सरी में एक भी पौधा नहीं बचा है. इसके आलावा धनगांव, लोलसरा और बैजी की नर्सरी में ग्रामवासी और दमकल ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया.
ढोलिया के सरपंच लेखु साहू ने बताया कि, 'आग लगने के कारण अज्ञात हैं, लिहाजा FIR दर्ज करवाई गई है. वहीं कलेक्टर महादेव कावरे ने आग के कारण नष्ट हुए पौधों की जानकारी विभाग से मांगी है.