ETV Bharat / state

बेमेतरा : 1 महीने में 6 नर्सरियों में लगी आग, 20 हजार पौधे जलकर खाक - cg news

6 नर्सरियां जलकर खाक हो चुकी हैं. इन नर्सरियों में लगे 20 हजार पौधे आग से नष्ट हो चुके हैं,

1 महीने में 6 नर्सरियों में लगी आग
author img

By

Published : Jun 5, 2019, 5:34 PM IST

Updated : Jun 5, 2019, 5:58 PM IST

बेमेतरा : जिले में पिछले एक महीने में आग लगने से 6 नर्सरियां जलकर खाक हो चुकी हैं. इन नर्सरियों में लगे 20 हजार पौधे आग से नष्ट हो चुके हैं, बावजूद इसके प्रशासन नें इन्हें बचाने के लिए किसी तरह की पहल नहीं की है.

नर्सिरियों में आग लगने से नष्ट हुए पौधे

दरअसल झाझाडीह, धनगांव, ढोलिया, अमोरा, बैजी और लोलसेरा नर्सरी आग की भेंट चढ़ चुकी हैं. इन सभी नर्सियों में अलग-अलग कारणों से आग लगना बताया जा रहा है. इनमें भीषण गर्मी, शॉर्ट सर्किट आग लगने का मुख्य कारण है.
जिले में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए मनरेगा के तहत वन विभाग ने नर्सरी तैयार की थीं, लेकिन आग लगने के कारण इन नर्सियों में लगे 20 हजार पौधे जलकर खाक हो गए है. वहीं ढोलिया और झाझाडीह की नर्सरी में एक भी पौधा नहीं बचा है. इसके आलावा धनगांव, लोलसरा और बैजी की नर्सरी में ग्रामवासी और दमकल ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया.

ढोलिया के सरपंच लेखु साहू ने बताया कि, 'आग लगने के कारण अज्ञात हैं, लिहाजा FIR दर्ज करवाई गई है. वहीं कलेक्टर महादेव कावरे ने आग के कारण नष्ट हुए पौधों की जानकारी विभाग से मांगी है.

बेमेतरा : जिले में पिछले एक महीने में आग लगने से 6 नर्सरियां जलकर खाक हो चुकी हैं. इन नर्सरियों में लगे 20 हजार पौधे आग से नष्ट हो चुके हैं, बावजूद इसके प्रशासन नें इन्हें बचाने के लिए किसी तरह की पहल नहीं की है.

नर्सिरियों में आग लगने से नष्ट हुए पौधे

दरअसल झाझाडीह, धनगांव, ढोलिया, अमोरा, बैजी और लोलसेरा नर्सरी आग की भेंट चढ़ चुकी हैं. इन सभी नर्सियों में अलग-अलग कारणों से आग लगना बताया जा रहा है. इनमें भीषण गर्मी, शॉर्ट सर्किट आग लगने का मुख्य कारण है.
जिले में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए मनरेगा के तहत वन विभाग ने नर्सरी तैयार की थीं, लेकिन आग लगने के कारण इन नर्सियों में लगे 20 हजार पौधे जलकर खाक हो गए है. वहीं ढोलिया और झाझाडीह की नर्सरी में एक भी पौधा नहीं बचा है. इसके आलावा धनगांव, लोलसरा और बैजी की नर्सरी में ग्रामवासी और दमकल ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया.

ढोलिया के सरपंच लेखु साहू ने बताया कि, 'आग लगने के कारण अज्ञात हैं, लिहाजा FIR दर्ज करवाई गई है. वहीं कलेक्टर महादेव कावरे ने आग के कारण नष्ट हुए पौधों की जानकारी विभाग से मांगी है.

Intro:महीने में 6 नर्सरी जलकर खाक
अब कैसे मनाए विश्व पर्यावरण दिवस

बेमेतरा 4 जून

वन विहीन बेमेतरा जिले में हरियाली लाने लाखों खर्च से तैयार किये गए नर्सरी आग के हवाले हो रहे हैं विगत माह भर में 6 नर्सरी आग की भेट चढ़ चुके है उसके बाद भी प्रशासन ने हरियाली बचाने कोई पहल नही की हैं जो जिले के लिए चिंता का विषय हैं।
बता दे कि तेज गर्मी की वजह से जिले में लगातार आगजनी की घटना हो रही है और हरियाली आग के हवाले हो रही है।इस माह झाझाडीह धनगांव ढोलिया अमोरा बैजी और लोलसेरा की नर्सरी आग की लपट से स्वाहा हो गयी है

जिले में मनरेगा के तहत एवम वनविभाग के द्वारा ये नर्सरी तैयार की गई थी जिसमे लगभग 20 हज़ार पौधे जलकर खाक हो गए जिसमे मनरेगा से बनाई गई ढोलिया और झाझाडीह की नर्सरी में एक पौधे भी जीवित नही बचे हैं।वही धनगांव लोलसरा और बैजी की नर्सरी में ग्रामवासी और दमकल ने आगजनी पर जैसे तैसे काबू पाया हैं।

जिले में विगत माह भर से तेज धूप और 45 डिग्री पार पारा पेड़ पौधे और फसलो के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है
वही कई नर्सरी में आगजनी के कारण पता नही चल पाया है वही कई नर्सरीयो में शॉर्ट शर्किट को वजह बताई जा रही हैं आगजनी इसके लिए पानी की कमी जिम्मेदारों द्वारा जल संग्रहण के समुचित प्रबंध नही करना प्रमुख कारण है।

मामले में ढोलिया के सरपंच लेखु साहू ने बताया की आगनजी का कारण अज्ञात है जिस पर एफआईआर कराई गई हैं। कलेक्टर महादेव कावरे ने आगजनी से नष्ट हुए पौधों की जानकारी विभाग से मांगी हैं।Body:BmtConclusion:Bmt
Last Updated : Jun 5, 2019, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.