बेमेतरा: जिले के नवागढ ब्लॉक के अंधियारखोर गांव निवासी लोचन यादव के सूने घर में शाम करीब 5 बजे अचानक आग लग गई. जिससे घर में रखा पूरा समान जलकर खाक हो गया. आगजनी की घटना का सबसे पहले पड़ोसी को पता चला. जब तक घर वालों ने फायर ब्रिगेड को बुलाने और आग बुझाने के लिए पानी की व्यवस्था की, तब तक पूरा घर जलकर खाक हो गया था. वहीं घर में बंधे 7 महीने के बछड़े की भी इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई.
ग्रामीणों ने आगजनी की सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड आग लगने के करीब आधे घंटे बाद पहुंची. तब तक घर का पूरा समान जलकर खाक हो गया था. फिर पड़ोसियों ने घरेलू मोटर और फायर ब्रिगेड की मदद से आग आग पर काबू पाया.
पढ़ें: बेमेतरा: 'न्याय' योजना के तहत पहली किस्त जारी, बैंकों में लगी किसानों की भीड़
प्रशासन से मदद की गुहार
ग्रामीण विजय सोनी ने बताया की, आगजनी से लोचन यादव के घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया है. घर मे रखा पंखा, कूलर, कपड़ा, बर्तन, और सभी जरूरी दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं. परिवार ने अब प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
आग लगने का कारण अज्ञात
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है और आग लगने के कारणों का पता लगा रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आग लगने का कारण क्या था.