बेमेतरा: साजा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गाड़ाडीह सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी केंद्र में 96 किसानों के टोकन तो काटे गए, लेकिन उनके धान को नहीं लिया गया. इसके विरोध में आसपास के किसान सेवा सहकारी समिति पहुंचे और राज्य सरकार की दोहरी नीति की खूब आलोचना की.
बता दें कि 8 जनवरी से 96 किसानों के 90 हजार 424 कट्टा धान का टोकन काटा गया था और बारदाने की कमी का हवाला देकर तारीख पर तारीख दी गई. 20 जनवरी को एसडीएम और तहसीलदार के लिखित आदेश के बाद समिति प्रबंधक ने धान को उपार्जन केंद्र मंगवा लिया और रख भी लिया, लेकिन बेमौसम बारिश होने के कारण फड़ में रखा धान खराब हो गया. इसके बाद समिति प्रबंधक ने किसानों से धान वापस ले जाने की बात कही और लिखित में आवेदन देने के लिए कहा कि यह धान वे खुद से लेकर जा रहे हैं.
इस बात पर गुस्साए किसान सेवा सहकारी समिति पहुंचे और अपने धान को नहीं ले जाने की बात कहते हुए राज्य सरकार से उसे खरीदने और समर्थन मूल्य देने की मांग की.
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हीरालाल साहू, जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 22 प्रतिनिधि मनोज यदु और भारी संख्या में किसान मौजूद रहे.