ETV Bharat / state

टोकन कटने के बाद भी नहीं लिया गया किसानों का धान, सरकार से लगाई गुहार - किसान सहकारी समिति

गाड़ाडीह सेवा सहकारी समिति के धान खरीदी केंद्र में 96 किसानों के टोकन काटे गए हैं, लेकिन उनका धान नहीं लिया गया. इससे परेशान किसान सहकारी समिति पहुंचे. उन्होंने राज्य सरकार से समर्थन मूल्य पर धान खरीदने की मांग की है.

Farmers paddy was not taken even after token cut in bemetara
टोकन कटने के बाद भी नहीं लिया गया किसानों का धान
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 9:07 AM IST

Updated : Apr 17, 2020, 12:24 PM IST

बेमेतरा: साजा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गाड़ाडीह सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी केंद्र में 96 किसानों के टोकन तो काटे गए, लेकिन उनके धान को नहीं लिया गया. इसके विरोध में आसपास के किसान सेवा सहकारी समिति पहुंचे और राज्य सरकार की दोहरी नीति की खूब आलोचना की.

टोकन कटने के बाद भी नहीं लिया गया किसानों का धान

बता दें कि 8 जनवरी से 96 किसानों के 90 हजार 424 कट्टा धान का टोकन काटा गया था और बारदाने की कमी का हवाला देकर तारीख पर तारीख दी गई. 20 जनवरी को एसडीएम और तहसीलदार के लिखित आदेश के बाद समिति प्रबंधक ने धान को उपार्जन केंद्र मंगवा लिया और रख भी लिया, लेकिन बेमौसम बारिश होने के कारण फड़ में रखा धान खराब हो गया. इसके बाद समिति प्रबंधक ने किसानों से धान वापस ले जाने की बात कही और लिखित में आवेदन देने के लिए कहा कि यह धान वे खुद से लेकर जा रहे हैं.

इस बात पर गुस्साए किसान सेवा सहकारी समिति पहुंचे और अपने धान को नहीं ले जाने की बात कहते हुए राज्य सरकार से उसे खरीदने और समर्थन मूल्य देने की मांग की.

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हीरालाल साहू, जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 22 प्रतिनिधि मनोज यदु और भारी संख्या में किसान मौजूद रहे.

बेमेतरा: साजा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गाड़ाडीह सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी केंद्र में 96 किसानों के टोकन तो काटे गए, लेकिन उनके धान को नहीं लिया गया. इसके विरोध में आसपास के किसान सेवा सहकारी समिति पहुंचे और राज्य सरकार की दोहरी नीति की खूब आलोचना की.

टोकन कटने के बाद भी नहीं लिया गया किसानों का धान

बता दें कि 8 जनवरी से 96 किसानों के 90 हजार 424 कट्टा धान का टोकन काटा गया था और बारदाने की कमी का हवाला देकर तारीख पर तारीख दी गई. 20 जनवरी को एसडीएम और तहसीलदार के लिखित आदेश के बाद समिति प्रबंधक ने धान को उपार्जन केंद्र मंगवा लिया और रख भी लिया, लेकिन बेमौसम बारिश होने के कारण फड़ में रखा धान खराब हो गया. इसके बाद समिति प्रबंधक ने किसानों से धान वापस ले जाने की बात कही और लिखित में आवेदन देने के लिए कहा कि यह धान वे खुद से लेकर जा रहे हैं.

इस बात पर गुस्साए किसान सेवा सहकारी समिति पहुंचे और अपने धान को नहीं ले जाने की बात कहते हुए राज्य सरकार से उसे खरीदने और समर्थन मूल्य देने की मांग की.

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि हीरालाल साहू, जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 22 प्रतिनिधि मनोज यदु और भारी संख्या में किसान मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 17, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.