बेमेतरा: जिले के नवागढ़ ब्लॉक के 59 गांव के किसानों की फसल बर्बादी के बाद बीमा सूखा राहत और प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है, जिसका इंतजार किसान कर रहे हैं. जिले में कम बारिश होने की वजह से किसान सबसे ज्यादा चिंतित हैं और पलायन करने को मजबूर हैं. राहत के नाम पर शासन और प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.
नवागढ़ ब्लॉक के 32 ग्राम पंचायत के 59 गांवों में राशि का आवंटन नहीं हुआ है, जिससे किसान परेशान है. अंधियारखोर के किसान पंचम सिंह ठाकुर ने बताया कि कई बार बैंक के चक्कर काट चुके है, लेकिन सालों बाद भी अब तक खाते में राशि नहीं आई है.
इस संबंध में कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि चना की राशि खाता नंबरों में गलती की वजह से वापस आये है. जल्द ही इस राशि को और सूखा राहत की राशि को भी हितग्राहियों के खाते में डाल दी जायेगी.