बेमेतरा: भौतिक सत्यापन करने संबलपुर पहुंचे नवागढ़ SDM डी आर डहीरे को किसानों ने बंधक बना लिया था. किसानों ने 8 घंटे बाद बंधक SDM को धान खरीदी के लिखित आश्वासन के बाद छोड़ा दिया है.
मामला नवागढ़ ब्लॉक के सेवा सहकारी समिति संबलपुर का है, जहां सुबह नवागढ़ एसडीएम डहीरे धान का भौतिक सत्यापन करने पहुंचे थे. संबलपुर में पहले से उपस्थित किसानों के साथ धान के भीगने की बातों को लेकर किसानों और SDM के बीच बहस हो गई. इसके बाद उतेजित किसानों ने SDM डहिरे सहित 5 अन्य को सेवा सहकारी समिति में ही बंधक बना लिया.
धान खरीदी के लिखित आश्वासन के बाद छोड़े गए SDM
वहीं दोपहर 12 बजे के बाद SDM को किसानों के चंगुल से छुड़ाने के लिए नांदघाट मारो चंदनू और नवागढ़ कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन SDM को किसानों से नहीं छुड़ा पाए. वहीं 20 मार्च तक टोकन वाले धान खरीदी के लिखित आश्वासन के बाद SDM सहित 5 अन्य को छोड़ दिया गया है.