बेमेतरा: बेरला पुलिस ने शनिवार को अवैध रूप से विस्फोटक पदार्थ के साथ एक युवक सावन भास्कर को गिरफ्तार किया है. यह विस्फोटक पदार्थ पिकअप से बरामद किया गया है. पूरा मामला बेमेतरा के बेरला का है.
यह भी पढ़ें: चंद घंटे बाद दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार, साल भर से बना रहा था शारीरिक संबंध
विस्फोटक पदार्थ के साथ चालक गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, सुराना पेट्रोल पंप के पास से पिकअप गुजर रहा था तभी बेरला थाना प्रभारी ने वाहन रोककर चालक से नाम-पता पूछा. चालक ने अपना नाम सावन भास्कर (21) निवासी चाताखार जिला मुंगेली बताया. गाड़ी में सामान के बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा था. तब पुलिस ने वाहन चालक को थाने लाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वाहन में विस्फोटक सामग्री है. यह सामग्री रायपुर निवासी सोनू शर्मा का बताया गया है.