बेमेतरा: कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जनता कर्फ्यू की अपील की थी, जिसका जिले में अच्छा खासा असर देखा जा रहा है, वहीं शहर की सड़कें सुनसान और बाजार वीरान नजर आ रहे हैं. बता दें कि जिले में मेडिकल स्टोर्स को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद हैं.
बता दें कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से 22 मार्च को जनता कर्फ़्यू लगाने का आव्हान किया था, जिसके मद्देनजर यह जनता कर्फ़्यू सफलता की ओर है और जिले में इसे पूरा समर्थन मिल रहा है.
जनता कर रही है, जनता कर्फ़्यू का पालन
नवागढ़ थाना खम्हरिया दाढ़ी अंधियारखोर सहित जिले के गांवों में भी जनता कर्फ्यू का असर देखा जा रहा है. जिले में स्कूल कालेज बंद हैं, वहीं प्रशासन, नेता, जनप्रतिनिधी और समाज सेविकों की ओर से लगातार लोगों को कोरोना से निपटने के लिए सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है, जिसका आम जनता पालन करती नजर आ रही है.