ETV Bharat / state

साजा नगर पंचायत में फैला डायरिया, मरीजों को कराया गया अस्पताल में भर्ती

author img

By

Published : Nov 24, 2019, 11:31 PM IST

Updated : Nov 24, 2019, 11:53 PM IST

साजा नगर पंचायत के वार्ड 2,3,4 और 7 में मरीजों में डायरिया फैल गया है. जिससे कई लोग बीमार हैं

साजा नगर पंचायत में फैला डायरिया

बेमेतरा : जिले के साजा नगर पंचायत के वार्डों में डायरिया फैल गया है. नगर पंचायत की ओर से समय पर पीने के पानी में क्लोरीन दवाई नहीं डाली गई जिससे डायरिया का प्रकोप पूरे इलाके में फैल गया. इसके कारण बीते चार दिन से डायरिया के मरीज हॉस्पिटल पहुंचने लगे है. मरीजों का ताता लगते ही आनन-फानन में पाइप लाइन की जांच की जा रही है.

साजा नगर पंचायत में फैला डायरिया

बता दें की, वार्ड में बीते कुछ दिनों से सफाई व्यवस्था चरमराई हुई थी. शिकायत के बाद भी सफाई पर ध्यान नहीं गया. जिसका नतीजा है कि पूरे वार्ड में डायरिया के मरीज बढ़ गए. साजा के वार्ड 2,3,4 और 7 के मरीजों का इलाज शासकीय अस्पताल में चल रहा है. अब तक 7 से 8 मरीज अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं.

पढ़ें : दंतेवाड़ा : नक्सलियों का आतंक, NMDC के खदान में 9 वाहनों को फूंका

अस्पताल के बीएमओ डॉ ए.के. वर्मा ने कहा कि पानी दूषित होने के कारण डायरिया फैला है. वहीं मरीजों ने कहा कि कुछ दिनों से पानी गंदा आ रहा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पानी के सैम्पल लिये थे ताकि पता लगाया जा सके कि पानी कहां से दूषित हुआ है. साथ ही उसमें सुधार भी किया जा सके. वही नगर पंचायत ने डायरिया को रोकने के लिए लाऊड स्पीकर से आम जनों को सूचित किया कि पीने के पानी को उबाल कर उपयोग करें.

बेमेतरा : जिले के साजा नगर पंचायत के वार्डों में डायरिया फैल गया है. नगर पंचायत की ओर से समय पर पीने के पानी में क्लोरीन दवाई नहीं डाली गई जिससे डायरिया का प्रकोप पूरे इलाके में फैल गया. इसके कारण बीते चार दिन से डायरिया के मरीज हॉस्पिटल पहुंचने लगे है. मरीजों का ताता लगते ही आनन-फानन में पाइप लाइन की जांच की जा रही है.

साजा नगर पंचायत में फैला डायरिया

बता दें की, वार्ड में बीते कुछ दिनों से सफाई व्यवस्था चरमराई हुई थी. शिकायत के बाद भी सफाई पर ध्यान नहीं गया. जिसका नतीजा है कि पूरे वार्ड में डायरिया के मरीज बढ़ गए. साजा के वार्ड 2,3,4 और 7 के मरीजों का इलाज शासकीय अस्पताल में चल रहा है. अब तक 7 से 8 मरीज अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं.

पढ़ें : दंतेवाड़ा : नक्सलियों का आतंक, NMDC के खदान में 9 वाहनों को फूंका

अस्पताल के बीएमओ डॉ ए.के. वर्मा ने कहा कि पानी दूषित होने के कारण डायरिया फैला है. वहीं मरीजों ने कहा कि कुछ दिनों से पानी गंदा आ रहा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पानी के सैम्पल लिये थे ताकि पता लगाया जा सके कि पानी कहां से दूषित हुआ है. साथ ही उसमें सुधार भी किया जा सके. वही नगर पंचायत ने डायरिया को रोकने के लिए लाऊड स्पीकर से आम जनों को सूचित किया कि पीने के पानी को उबाल कर उपयोग करें.

Intro:1:बेमेतरा (साजा):बेमेतरा जिले के साजा नगर पंचायत के वार्डो में डायरिया फैल गई है। नगर पंचायत के द्वारा समय समय पर पीने के पानी में क्लोरीन दवाई नहीं डालने के कारण विगत तीन चार दिन से डायरिया के मरीज हॉस्पिटल पहुंचने लगे है।जिसके चलते शनिवार को आननफानन में पानी सप्लाई पाईप लाइन की जांच की जा रही है,Body:2:आप को बता दे कीअगर समय रहते लीकेज पाईप लाइन को सुधार लिया जाता तो डायरिया की खतरे को टाला जा सकता था। विगत कुछ दिनों से सफाई व्यवस्था भी चरमराई हुई है। शिकायत के बाद भी सफाई पर ध्यान नही दिया जा रहा है। वही जब डायरिया का मामला उजागर हुआ तब जाकर पानी सप्लाई लाइन की जांच की जा रही है।Conclusion:3:ज्ञात हो की साजा के वार्ड 2,3,4 और 7 के मरीज का शासकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। अभी तक 7 से 8 मरीज अस्पताल में पहुंच चुके है। अस्पताल के बीएमओ डॉ ए. के. वर्मा ने कहा कि पानी दूषित के कारण डायरिया हुआ है, वही मरीजो ने कहा कि कुछ दिनों से पानी गन्दा आ रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने पानी की जांच के लिए सेम्पल लिये गए जिससे पीने का पानी कहाँ से दूषित हुआ है पता लग सके औऱ उसमें तत्काल सुधार की जा सके।वही नगर पंचायत ने डायरिया को रोकने के लिए लाऊड स्पीकर से आम जनों को सूचना दी गई कि पीने के पानी को उबाल कर उपयोग करे
-----
बाइट 1 अतुल तिवारी मरीज वार्ड नंबर 2 साजा नगर पंचायत

बाइट 2: डेनिस यादव पार्षद वार्ड 3 साजा नगर पंचायत

बाइट 3 कृष्ण कुमार राठी अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति साजा

बाइट 4 डा .अश्वनी वर्मा बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा
--------
Last Updated : Nov 24, 2019, 11:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.