बेमेतरा: समाज सेविका और नगर पालिका परिषद की पार्षद नीतू कोठारी ने परिषद की बैठक में मीडिया को शामिल किए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सामान्य सभा की बैठक में बंद कमरे में नगर के विकास की बात की जाती है, जो उचित नहीं है. मीडिया के सामने चर्चा-परिचर्चा होनी चाहिए, जिससे परिषद का निर्णय जनता तक पहुंच सके.
पढ़ें- दिन दहाड़े घर में घुस चोरी की वारदात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
नीतू कोठारी ने कहा कि शहर की परेशानियों और विकास कार्यों की स्थिति को देखते हुए पालिका में सामान्य सभा की बैठक होती है. इसमें आम जनता के प्रश्नों के हल पर चर्चा की जाती है, लेकिन ये चर्चा बैठक के बंद कमरे में होती है. जनता के चुने प्रतिनिधि वास्तव में जनता के प्रश्नों को हल कर पा रहे हैं या नहीं, इसके उत्तर कमरे तक ही सीमित होते हैं. इसमें आम जनता का जनप्रतिनिधि पर विश्वास उठ जाता है. इस परिस्थिति में मीडिया को परिषद की बैठक में आमंत्रित किया जाना चाहिए, ताकि परिषद की बैठक में हुए निर्णयों को आम जनता के बीच स्पष्ट रूप से प्रस्तुत किया जा सके.
भाजपा के कार्यकाल में मीडिया को दिया जाता था आमंत्रण
नीतू कोठारी ने कहा कि नगर पालिका बेमेतरा में पूर्व अध्यक्ष विजय सिन्हा के कार्यकाल में परिषद की बैठक में मीडिया को आमंत्रित किया जाता था. जबसे नगरपालिका में कांग्रेस की अध्यक्ष बनी हैं, तब से अब तक बैठक गुपचुप तरीके से हो रही है. बैठक की वास्तविकता आम जनता के बीच नहीं आ पा रही है. आम जनता अपने चुने प्रतिनिधि के आवाज को नहीं समझ पा रहे हैं और ना ही उन पर विश्वास कर पा रहे हैं. वर्तमान में कांग्रेस के नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यकाल में इस प्रकार से गुपचुप तरीके से बैठक होना निंदनीय है, जिसके मद्देनजर बैठक में अब स्वतंत्र प्रेस को आमंत्रित करना जरूरी हो चुका है.