ETV Bharat / state

बेमेतरा में कोरोना मामलों में आई कमी, बुधवार को मिले 26 कोरोना मरीज

बेमेतरा में कोरोना संबंधित आंकड़ों में कमी देखते हुए दुकानों को सुबह 6 से लेकर शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति दे दी गई है. हालांकि संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिले के हर ब्लॉक से संक्रमितों की पहचान कर उनका इलाज किया जा रहा है.

corona cases in bemetara
बेमेतरा में कोरोना मामले
author img

By

Published : May 27, 2021, 2:47 PM IST

बेमेतरा: जिले में कोरोना की रफ्तार में कमी देखी जा रही है. बेमेतरा में बुधवार को 26 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में लॉकडाउन लगाया गया था. जिसके बाद अब जिले में कोरोना आंकड़ों की संख्या में गिरावट देखते हुए दुकानों को सुबह 6 से लेकर शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. जिले के सभी ब्लॉकों में लगतार कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा रही है. जिससे उन्हें समय पर इलाज मिल सके और संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके. वर्तमान में जिले में 981 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. बुधवार को जिले में 26 नए कोरोना संक्रमित मिले. जिले में पिछले 6 दिनों से वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने के कारण 18+ युवाओं का वैक्सीनेशन रुका हुआ है.

बलौदाबाजार में कोरोना पॉजिटिविटी दर घटकर 3 प्रतिशत पर पहुंची

जिले में कोरोना संबंधित आंकड़े

बेमेतरा में अबतक कुल 19 हजार 486 कोरोना संक्रमितो की पहचान की जा चुकी है. जिसमें 18 हजार 278 पॉजिटिव मरीज उपचार के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं. वहीं जिले में 981 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. जिले में 227 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. बेमेतरा में अस्पताल से 3,181 मरीज डिस्चार्ज किया है. होम आइसोलेशन में रहकर 15 हजार 97 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

18+ वालों का टीकाकरण 6 दिन से प्रभावित

बेमेतरा में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है. जिले में 108 टीकाकरण केंद्र बनाकर कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. जिसमें अबतक कुल 1 लाख 28 हजार 433 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयुवर्ग वालो में अबतक 13 हजार 68 लोगों को टीका लगाया गया है. जिसके लिए जिले में 55 टीकाकरण के केंद्र बनाए गए हैं. हालांकि बेमेतरा में 18+ आयुवर्ग वालों के लिए 6 दिनों से वैक्सीन खत्म हो गई है. जिसके कारण कई युवाओं का वैक्सीनेशन रुका हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने 7 हजार टीका स्टॉक में आने की उम्मीद जताई है.

बेमेतरा: जिले में कोरोना की रफ्तार में कमी देखी जा रही है. बेमेतरा में बुधवार को 26 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में लॉकडाउन लगाया गया था. जिसके बाद अब जिले में कोरोना आंकड़ों की संख्या में गिरावट देखते हुए दुकानों को सुबह 6 से लेकर शाम 6 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. जिले के सभी ब्लॉकों में लगतार कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा रही है. जिससे उन्हें समय पर इलाज मिल सके और संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके. वर्तमान में जिले में 981 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. बुधवार को जिले में 26 नए कोरोना संक्रमित मिले. जिले में पिछले 6 दिनों से वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने के कारण 18+ युवाओं का वैक्सीनेशन रुका हुआ है.

बलौदाबाजार में कोरोना पॉजिटिविटी दर घटकर 3 प्रतिशत पर पहुंची

जिले में कोरोना संबंधित आंकड़े

बेमेतरा में अबतक कुल 19 हजार 486 कोरोना संक्रमितो की पहचान की जा चुकी है. जिसमें 18 हजार 278 पॉजिटिव मरीज उपचार के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं. वहीं जिले में 981 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. जिले में 227 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. बेमेतरा में अस्पताल से 3,181 मरीज डिस्चार्ज किया है. होम आइसोलेशन में रहकर 15 हजार 97 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

18+ वालों का टीकाकरण 6 दिन से प्रभावित

बेमेतरा में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है. जिले में 108 टीकाकरण केंद्र बनाकर कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. जिसमें अबतक कुल 1 लाख 28 हजार 433 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. कोरोना टीकाकरण के तीसरे चरण में 18 वर्ष से 44 वर्ष आयुवर्ग वालो में अबतक 13 हजार 68 लोगों को टीका लगाया गया है. जिसके लिए जिले में 55 टीकाकरण के केंद्र बनाए गए हैं. हालांकि बेमेतरा में 18+ आयुवर्ग वालों के लिए 6 दिनों से वैक्सीन खत्म हो गई है. जिसके कारण कई युवाओं का वैक्सीनेशन रुका हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने 7 हजार टीका स्टॉक में आने की उम्मीद जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.