बेमेतरा: नवागढ़ जनपद पंचायत में हुए अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली है. कांग्रेस के अंजलि मार्कण्डेय अध्यक्ष और रितेश शर्मा उपाध्यक्ष के लिए चुने गए. नवागढ़ जनपद पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव में बीजेपी ने पहले ही मैदान छोड़ दिया था.
कांग्रेस पार्टी की अंजली मार्कण्डेय के खिलाफ एक निर्दलीय प्रत्याशी सरोज बघेल अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रही थी. चुनाव के दौरान कांग्रेस को कुल 24 में में 16 वोट मिले, वहीं सरोज बघेल को महज 4 वोट ही मिले, बाकी 4 वोट को निरस्त कर दिया गया. चुनाव में बीजेपी की तरफ से कोई मैदान में नहीं था.
निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए रितेश शर्मा
कांग्रेस के नेता रितेश शर्मा निर्विरोध उपाध्यक्ष के लिए चुने गए. जनपद पंचायत नवागढ़ में चुनाव से पहले ही कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही थी. सुबह से ही जनपद पंचायत के बाहर कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ था. मौके पर चुनाव प्रभारी भजन सिंह निरंकारी, विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे भी मौजूद थे.