बेमेतरा: प्रदेश में 23 नए तहसीलों के गठन के साथ ही बेमेतरा में चार तहसीलदारों का तबादला किया गया है. कलेक्टर शिव अंनत तायल ने आदेश जारी किया. जिसमें बेमेतरा थानखम्हरिया और नवागढ़ के नायब तहसीलदार के तबादले किए गए हैं.
4 तहसीलदारों का हुआ तबादला
- अजय कुमार चंद्रवंशी तहसीलदार बेमेतरा को भू-अभिलेख शाखा अधिकारी के रूप में पदस्थ किया है
- आशुतोष गुप्ता सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है
- थानखम्हरिया में पदस्थ मोहन लाल झिरिया को नवागढ़ नायब तहसीलदार को कमान सौंपी गई है.
- नवागढ़ के नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार तिवारी को थानखम्हरिया नायाब तहसीलदार बनाया गया है
पढ़ें- बेमेतरा: जिला अधिवक्ता संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, नायब तहसीलदार पर कार्रवाई की मांग
अचानक हुए तबादले पर मची खलबली
कलेक्टर शिव अंनत तायल के दिवाली से ठीक पहले चार तहसीलदारों के तबादलों को लोगों की शिकायत पर एक्शन के रूप में देखा जा रहा है. दरअसल लगातार तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की शिकायत मिल रही थी. इसी बीच कलेक्टर ने एकाएक 3 तहसीलदारों और 1 भू-अभिलेख अधीक्षक के तबादले की लिस्ट जारी की. जिसे लोग कार्रवाई के रूप में भी देख रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर से 23 नई तहसीलें अस्तित्व में आई हैं. 11 नवंबर को सीएम भूपेश बघेल ने 23 नई तहसीलें प्रदेश को सौंपी थी. छत्तीसगढ़ में अब कुल 172 तहसीलें हो गई हैं.