बेमेतराः सरकार ने राशन दुकानों को कैशलेस करने के लिए योजना की शुरुआत की थी, लेकिन खाद्य विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण दुकानें अब तक कैशलेस नहीं हो पाई हैं.
पिछले 2 सालों से अब तक इन राशन दुकानों में पीओएस मशीन नहीं लगाए गए हैं. जिले के सभी 411 राशन दुकानों में लेन-देन नकद में ही हो रहा है.
220 दुकानें में नहीं लगीं मशीनें
सरकारी योजना के अनुसार एक दर्जन राशन दुकानों को प्रथम चरण में पीओएस मशीन दी गई थी, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया. वहीं 220 दुकानें पिछले 2 सालों से पीओएस मशीन का इंतजार कर रही हैं.
इसे लेकर जिला खाद्य अधिकारी सीपी दीपंकर ने बताया कि बहुत सी पीओएस मशीन खराब पड़ी हैं. ज्यादातर दुकानों में मशीन का वितरण नहीं हुआ है.