ETV Bharat / state

बेमेतरा में अब तक कैशलेस नहीं हो पाई हैं राशन दुकानें, पीओएस मशीन का कर रही हैं इंतजार - CASHLESS SYSTEM

पिछले 2 सालों से अब तक इन राशन दुकानों में पीओएस मशीन नहीं लगाए गए हैं. जिले के सभी 411 राशन दुकानों में लेन-देन नकद में ही हो रहा है.

बेमेतरा में अब तक कैशलेस नहीं हो पाई हैं राशन दुकानें,
author img

By

Published : May 2, 2019, 5:25 PM IST

बेमेतराः सरकार ने राशन दुकानों को कैशलेस करने के लिए योजना की शुरुआत की थी, लेकिन खाद्य विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण दुकानें अब तक कैशलेस नहीं हो पाई हैं.

बेमेतरा में अब तक कैशलेस नहीं हो पाई हैं राशन दुकानें

पिछले 2 सालों से अब तक इन राशन दुकानों में पीओएस मशीन नहीं लगाए गए हैं. जिले के सभी 411 राशन दुकानों में लेन-देन नकद में ही हो रहा है.

220 दुकानें में नहीं लगीं मशीनें
सरकारी योजना के अनुसार एक दर्जन राशन दुकानों को प्रथम चरण में पीओएस मशीन दी गई थी, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया. वहीं 220 दुकानें पिछले 2 सालों से पीओएस मशीन का इंतजार कर रही हैं.

इसे लेकर जिला खाद्य अधिकारी सीपी दीपंकर ने बताया कि बहुत सी पीओएस मशीन खराब पड़ी हैं. ज्यादातर दुकानों में मशीन का वितरण नहीं हुआ है.

बेमेतराः सरकार ने राशन दुकानों को कैशलेस करने के लिए योजना की शुरुआत की थी, लेकिन खाद्य विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के कारण दुकानें अब तक कैशलेस नहीं हो पाई हैं.

बेमेतरा में अब तक कैशलेस नहीं हो पाई हैं राशन दुकानें

पिछले 2 सालों से अब तक इन राशन दुकानों में पीओएस मशीन नहीं लगाए गए हैं. जिले के सभी 411 राशन दुकानों में लेन-देन नकद में ही हो रहा है.

220 दुकानें में नहीं लगीं मशीनें
सरकारी योजना के अनुसार एक दर्जन राशन दुकानों को प्रथम चरण में पीओएस मशीन दी गई थी, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया. वहीं 220 दुकानें पिछले 2 सालों से पीओएस मशीन का इंतजार कर रही हैं.

इसे लेकर जिला खाद्य अधिकारी सीपी दीपंकर ने बताया कि बहुत सी पीओएस मशीन खराब पड़ी हैं. ज्यादातर दुकानों में मशीन का वितरण नहीं हुआ है.

Intro:जिले की राशन दुकाने नही हो पाई कैशलेस
2 साल से पीओएस मशीन का है इंतज़ार
अधिकारियों की उदासीनता से योजना ठप

बेमेतरा 30 अप्रैल

सरकार द्वारा राशन दुकानो को कैशलेस करने के लिये योजना शुरू की परंतु जिले के खाद्य विभाग के अधिकारीयो के उदासीनता के कारण अब तक दुकाने कैशलेस नही हो पाई है विगत 2 वर्ष से राशन दुकान को पीओएस मशीन का इंतजार है।

खाद विभाग के अधिकारीयो के उदासीन रैवये का कारण ही है को आज भी जिले के सभी 411 राशन दुकानो में नगद लेनदेन हो रहा है एक भी दुकाने कैशलेस नही हो पाई है।

(प्रथम चरण के दर्जन भर दुकानों में भी शुरू नही हो पाई योजना)

जानकारी के अनुसार डिजिटल।वितीय समायोजन योजना के तहत जिले के सभी राशन दुकानों को कैशलेस करने की योजना थीं जिसमे एक दर्जन राशन दुकानों को प्रथम चरण में कैशलेस करने पीओएस मशीन दी गयी थी परंतु 1एक दर्जन दुकानों में भी विभाग योजना लागू नही कर पाया।

(जिले के 220 दुकानों को अब तक नही मिली पीओएस मशीन)

खाद विभाग के अनुसार जिले के 220 दुकाने विगत 2 वर्ष से पीएओएस मशीन का इंतजार कर रही है जिसमे जिला मुख्यालय के नवागढ़ बेरला नवागढ़ थानखम्हरिया के दुकाने शामिल है।

(जवाब लाजवाब)
इस संबंध में जिला खाद अधिकारी सीपी दीपंकर ने बताया कि बहुत से पीओएस मशीन खराब पड़े है और आधे दुकानों में मशीन का वितरण नही हुआ है राज्य से आदेश आने के बाद ही कुछ बता पाऊँगा।Body:BmtConclusion:Bmt

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.