ETV Bharat / state

बेमेतरा में धान परिवहन में लापरवाही बरतने पर 3 ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ मामला दर्ज

बेमेतरा में धान परिवहन में लापरवाही बरतने पर 3 ट्रांसपोर्टरों पर मामला दर्ज किया गया है. छत्तीसगढ़ में धान खरीदी खत्म होने के बाद धान का परिवहन जारी है.

Paddy Transportation in Bemetara
बेमेतरा में धान परिवहन
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 4:58 PM IST

बेमेतरा: जिले में धान उपार्जन कार्य में बिना अधिकृत वाहन से धान उपार्जन करने और फर्जी तरीके से धान का परिवहन करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने तीन टांसपोर्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह शिकायत बेमेतरा जिला विपणन अधिकारी आशुतोष कोसरिया ने की है.

ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ मामला दर्ज

ये है पूरा मामला

धान परिवहनकर्ता परविंदर सिंह, रिम्पाल पाल सिंह, धर्मेंद्र यादव ने अपने ट्रको में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर समिति से धान का परिवहन किया. इस तरह तीनों ने जिला प्रशासन को धोखा दिया है.संबंधितों के द्वारा ट्रकों के स्थान पर ट्रैक्टर, स्कूटर, मोटरसाइकिल, कार के नंबर के अलावा आरटीओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन नहीं हुए नंबरों का फर्जी नंबर तैयार कर ट्रक में लगाया गया. फिर उसके जरिए धान का परिवहन किया गया है.

यह भी पढ़ें: रायपुर में सीएम हाउस के पास कार में लगी आग, SBI मैनेजर ने भाग कर बचाई जान

जिला विपणन अधिकारी आशुतोष कोसरिया ने बताया कि, संबंधित परिवहनकर्ताओं ने बिना पंजीकृत वाहन से संबंधित समितियों के साथ मिलकर धान परिवहन का कार्य किया है, जो अनुचित है. मामले को लेकर उच्च कार्यालय के निर्देशन में जांच किया गया है, जिसमें कूटरचरित नंबर प्लेट बना कर धान का परिवहन किया गया है. मामले में RTO के द्वारा नम्बरों की जांच की गई है.

बेमेतरा: जिले में धान उपार्जन कार्य में बिना अधिकृत वाहन से धान उपार्जन करने और फर्जी तरीके से धान का परिवहन करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने तीन टांसपोर्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह शिकायत बेमेतरा जिला विपणन अधिकारी आशुतोष कोसरिया ने की है.

ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ मामला दर्ज

ये है पूरा मामला

धान परिवहनकर्ता परविंदर सिंह, रिम्पाल पाल सिंह, धर्मेंद्र यादव ने अपने ट्रको में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर समिति से धान का परिवहन किया. इस तरह तीनों ने जिला प्रशासन को धोखा दिया है.संबंधितों के द्वारा ट्रकों के स्थान पर ट्रैक्टर, स्कूटर, मोटरसाइकिल, कार के नंबर के अलावा आरटीओ कार्यालय में रजिस्ट्रेशन नहीं हुए नंबरों का फर्जी नंबर तैयार कर ट्रक में लगाया गया. फिर उसके जरिए धान का परिवहन किया गया है.

यह भी पढ़ें: रायपुर में सीएम हाउस के पास कार में लगी आग, SBI मैनेजर ने भाग कर बचाई जान

जिला विपणन अधिकारी आशुतोष कोसरिया ने बताया कि, संबंधित परिवहनकर्ताओं ने बिना पंजीकृत वाहन से संबंधित समितियों के साथ मिलकर धान परिवहन का कार्य किया है, जो अनुचित है. मामले को लेकर उच्च कार्यालय के निर्देशन में जांच किया गया है, जिसमें कूटरचरित नंबर प्लेट बना कर धान का परिवहन किया गया है. मामले में RTO के द्वारा नम्बरों की जांच की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.