बेमेतराः जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. आगामी 2 और 3 मार्च को सभी मतदान केंद्रों में नए मतदाताओं को निर्वाचन सूची में जोड़ने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे.
जिले में विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार लोकसभा चुनाव में 10 हजार 311 मतदाता बढ़े हैं. जिनमें साजा विधानसभा के 2 हजार 155, बेमेतरा के 4 हजार 101 और नवागढ़ विधानसभा के 4 हजार 55 मतदाता शामिल हैं. बता दें कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 15 हज़ार 86 है.
"वोटर हेल्पलाइन" ऐप से ले सकते हैं मदद
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के अंतर्गत नोडल और सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. अगला प्रशिक्षण 3 मार्च को दिया जाएगा. जिले के मतदाता 1950 डायल करके मतदाता सूची संबंधी जानकारी पा सकते हैं. साथ ही चुनाव आयोग द्वारा लांच किए गए मोबाइल ऐप "वोटर हेल्पलाइन" को भी प्ले स्टोर से डाऊनलोड किया जा सकता है. भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 2 और 3 मार्च को सभी मतदान केंद्रों में विशेष मतदाता शिविर लगाए जाएंगे जिसमें नए मतदाताओं को जोड़ा जाएगा.
85 मतदान केंद्रों की होगी वेबकास्टिंग
जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे ने बताया कि जिले के 85 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जाएगी. आगामी चुनाव में 5 संगवारी बूथ, 5 आदर्श मतदान केंद्र और 1 दिव्यांग मतदान केंद्र होगा. सभी EVM की चेकिंग की जा चुकी है.
बेमेतराः नए मतदाताओं को निर्वाचन सूची में जोड़ने के लिए लगाए जाएंगे शिविर
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के 85 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जाएगी. आगामी चुनाव में 5 संगवारी बूथ, 5 आदर्श मतदान केंद्र और 1 दिव्यांग मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.
बेमेतराः जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. आगामी 2 और 3 मार्च को सभी मतदान केंद्रों में नए मतदाताओं को निर्वाचन सूची में जोड़ने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे.
जिले में विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार लोकसभा चुनाव में 10 हजार 311 मतदाता बढ़े हैं. जिनमें साजा विधानसभा के 2 हजार 155, बेमेतरा के 4 हजार 101 और नवागढ़ विधानसभा के 4 हजार 55 मतदाता शामिल हैं. बता दें कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 15 हज़ार 86 है.
"वोटर हेल्पलाइन" ऐप से ले सकते हैं मदद
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के अंतर्गत नोडल और सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है. सेक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. अगला प्रशिक्षण 3 मार्च को दिया जाएगा. जिले के मतदाता 1950 डायल करके मतदाता सूची संबंधी जानकारी पा सकते हैं. साथ ही चुनाव आयोग द्वारा लांच किए गए मोबाइल ऐप "वोटर हेल्पलाइन" को भी प्ले स्टोर से डाऊनलोड किया जा सकता है. भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 2 और 3 मार्च को सभी मतदान केंद्रों में विशेष मतदाता शिविर लगाए जाएंगे जिसमें नए मतदाताओं को जोड़ा जाएगा.
85 मतदान केंद्रों की होगी वेबकास्टिंग
जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे ने बताया कि जिले के 85 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जाएगी. आगामी चुनाव में 5 संगवारी बूथ, 5 आदर्श मतदान केंद्र और 1 दिव्यांग मतदान केंद्र होगा. सभी EVM की चेकिंग की जा चुकी है.
5 संगवारी बूथ औऱ 5 आदर्श मतदान केंद्र और 1 दिव्यांग मतदान केंद्र होगा
बेमेतरा 28 फ़रवरी
जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयी है इसके अंतर्गत नोडल एवम सेक्टर अधिकारियों की न्युक्ति कर दी गयी है निर्वाचन व्यव अनुवीक्षण एवम सेक्टर आफिसरो 1 राउंड प्रक्षिक्षण भी दिया जा चुका है अगला प्रक्षिक्षण 3 मार्च को होगा।
जिले में विधानसभा चुनाव की तुलना में 10311 मतदाता बढ़े है जिनमे साजा विधानसभा से 2155 बेमेतरा विधानसभा से 4101 एवम नवागढ़ विधानसभा से 4055 मतदाता बढ़े है जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 6 लाख 15 हज़ार 86 है।
जिले में 1950 डायल करके मतदाता सूची संबंधित जानकारी ली जा सकती है एवम चुनाव आयोग द्वारा मोबाइल ऐप" वोटर हेल्पलाईन"प्ले स्टोर से डाऊनलोड भी किया जा सकता है ।भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 2 एवम 3 मार्च को सभी मतदान के केंद्र में विशेष मतदाता शिविर लगाए जाएंगे जिसमे नए छुटे मतदाता जोड़े जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवम कलेक्टर महादेव कावरे ने बताया कि जिले के 85 मतदान केन्द्रो की वेबकास्टिंग की जायेगी 5 संगवारी बूथ 5 आदर्श मतदान केन्द्र 1 दिव्यांग मतदान के केंद्र होगा evm की चेकिंग हो चुकी है। चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
Body:bmt
Conclusion:bmt