बेमेतरा : नगर पंचायत देवकर के वार्ड क्रमांक 8 में कांग्रेस और भाजपा के बीच मतगणना को लेकर विवाद की स्थिति बन गई थी. जिसकी वजह से 3 घंटे तक परिणाम को रोका गया. भारी जद्दोजहद के बाद SDM तहसीलदार और SDOP के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ.
दरअसल, मतगणना के अंत में दोनों प्रत्याशियों को बराबर वोट मिले थे. जिसके बाद अधिकारियों ने बच्ची से चीट निकलवाकर परिणाम घोषित किया.
बता दें कि बेमेतरा जिले में शांतिपूर्ण मतदान हुआ और मतगणना भी हुई लेकिन साजा ब्लॉक के नगर पंचायत देवकर में वार्ड क्रमांक 8 में एक वोट के चलते जमकर हंगामा हुआ. जिसकी वजह से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा.
यहां भाजपा उम्मीदवार मनोज शर्मा ने जीत हासिल की और भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला. पिछले नगरीय निकाय चुनावों में देवकर नगर पंचायत पर कांग्रेस का कब्जा था. लेकिन इस बार इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि नगर पंचायत देवकर में भाजपा का अध्यक्ष बनेगा.