ETV Bharat / state

भाजपा महिला मोर्चा ने महासमुंद में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए सौंपा ज्ञापन - Demand for investigation in corruption cases

भाजपा महिला मोर्चा ने महासमुंद में हुए कथित भ्रष्टाचार के मामले को उजागर करने वाली अधिकारी सुधाकर बोदले की सुरक्षा और भ्रष्टाचार मामले की जांच के लिए राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. महिला मोर्चा ने छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

Memorandum submitted for investigation of Mahasamund corruption
महासमुंद भ्रष्टाचार के जांच के लिए सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : May 19, 2021, 3:44 PM IST

बेमेतरा: भाजपा महिला मोर्चा ने राज्य सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार उजागर करने वाले अधिकारियों की सुरक्षा और भ्रष्टाचार की जांच को लेकर बेमेतरा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. कलेक्टर को ज्ञापन महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लता वर्मा के नेतृत्व में सौंपा गया है.

भाजपा महिला मोर्चा ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि कांग्रेस के ढाई साल के कार्यकाल में कई भ्रष्टाचार हुए हैं. जिसका पर्याप्त साक्ष्य होने का बावजूद आवाज उठाने वालों का उत्पीड़न किया जा रहा है. दरअसल, महासमुंद जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए उपहार सामग्री की खरीदी, मई माह के लिए रेडी टू ईट सामग्री खरीदी में अनियमितता देखी गई है.

केवल इन दो मामलों में 30 लाख से अधिक के भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है. जिसे लेकर महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले अनशन पर बैठी. उनका कहना है कि अगर पूरे ढाई साल में प्रदेश के सभी जिलों में हुए खरीदी की जांच की जाए, तो सैकड़ों करोड़ के घोटाले की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन कांग्रेस सरकार अनशन पर बैठी अधिकारी को प्रताड़ित कर रही है.

छत्तीसगढ़ में आर्थिक आपातकाल लगाने राष्ट्रपति से क्यों की गई मांग ?

अधिकारी पर पुलिस कर रही जबरिया कार्रवाई

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि भ्रष्टाचार की शिकायत पर ध्यान देने के बजाय कांग्रेस सरकार अनशन पर बैठी अधिकारी को प्रताड़ित कर रही है. वो घर पर अनशन कर रहे थे, बावजूद इसके अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. भाजपा महिला मोर्चा का कहना है कि इस मामले से संबंधित जांच पहले भी हो चुकी है, लेकिन अब फिर से विभागीय जांच का नाटक किया जा रहा है. मामले में यह साफ दिख रहा कि अधिकारी का मुंह बंद कर शासन अपने ही एक मंत्री को बचाने की कोशिश कर रही है. महिला बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले पर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर कार्रवाई की आशंका है. महिला मोर्चा ने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से निवेदन किया कि बोदले को न्याय दिलाने के लिए लिखित निर्देश देने का कष्ट करें. साथ ही बोदले को पर्याप्त सुरक्षा दी जाए.

दंतेवाड़ा में रोड निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

भ्रष्टाचार के मामलों में जांच की मांग

महिला मोर्चा ने खरीदी प्रक्रिया आवंटन में भ्रष्टाचार के मामलों की उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश से जांच कराई जाने की मांग की. उन्होंने कहा संबंधित मंत्री को बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाए. साथ ही सभी लाभार्थियों को डीबीटी से सीधे भुगतान किए जाएं. महासमुंद के मामले से संबंधित सभी पत्राचार और संबंधित दस्तावेज सार्वजनिक किए जाएं. भाजपा महिला मोर्चा की तरफ से ज्ञापन सौंपने के दौरान मधु राय, सावित्री, रजक, निशा चौबे, नीतू कोठारी, विकासधर दीवान समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Memorandum submitted for investigation of Mahasamund corruption
भाजपा महिला मोर्चा ने महासमुंद भ्रष्टाचार के जांच के लिए सौंपा ज्ञापन

बेमेतरा: भाजपा महिला मोर्चा ने राज्य सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार उजागर करने वाले अधिकारियों की सुरक्षा और भ्रष्टाचार की जांच को लेकर बेमेतरा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. कलेक्टर को ज्ञापन महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष लता वर्मा के नेतृत्व में सौंपा गया है.

भाजपा महिला मोर्चा ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि कांग्रेस के ढाई साल के कार्यकाल में कई भ्रष्टाचार हुए हैं. जिसका पर्याप्त साक्ष्य होने का बावजूद आवाज उठाने वालों का उत्पीड़न किया जा रहा है. दरअसल, महासमुंद जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए उपहार सामग्री की खरीदी, मई माह के लिए रेडी टू ईट सामग्री खरीदी में अनियमितता देखी गई है.

केवल इन दो मामलों में 30 लाख से अधिक के भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है. जिसे लेकर महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले अनशन पर बैठी. उनका कहना है कि अगर पूरे ढाई साल में प्रदेश के सभी जिलों में हुए खरीदी की जांच की जाए, तो सैकड़ों करोड़ के घोटाले की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है, लेकिन कांग्रेस सरकार अनशन पर बैठी अधिकारी को प्रताड़ित कर रही है.

छत्तीसगढ़ में आर्थिक आपातकाल लगाने राष्ट्रपति से क्यों की गई मांग ?

अधिकारी पर पुलिस कर रही जबरिया कार्रवाई

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि भ्रष्टाचार की शिकायत पर ध्यान देने के बजाय कांग्रेस सरकार अनशन पर बैठी अधिकारी को प्रताड़ित कर रही है. वो घर पर अनशन कर रहे थे, बावजूद इसके अधिकारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. भाजपा महिला मोर्चा का कहना है कि इस मामले से संबंधित जांच पहले भी हो चुकी है, लेकिन अब फिर से विभागीय जांच का नाटक किया जा रहा है. मामले में यह साफ दिख रहा कि अधिकारी का मुंह बंद कर शासन अपने ही एक मंत्री को बचाने की कोशिश कर रही है. महिला बाल विकास अधिकारी सुधाकर बोदले पर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर कार्रवाई की आशंका है. महिला मोर्चा ने ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से निवेदन किया कि बोदले को न्याय दिलाने के लिए लिखित निर्देश देने का कष्ट करें. साथ ही बोदले को पर्याप्त सुरक्षा दी जाए.

दंतेवाड़ा में रोड निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

भ्रष्टाचार के मामलों में जांच की मांग

महिला मोर्चा ने खरीदी प्रक्रिया आवंटन में भ्रष्टाचार के मामलों की उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश से जांच कराई जाने की मांग की. उन्होंने कहा संबंधित मंत्री को बर्खास्त करने की कार्रवाई की जाए. साथ ही सभी लाभार्थियों को डीबीटी से सीधे भुगतान किए जाएं. महासमुंद के मामले से संबंधित सभी पत्राचार और संबंधित दस्तावेज सार्वजनिक किए जाएं. भाजपा महिला मोर्चा की तरफ से ज्ञापन सौंपने के दौरान मधु राय, सावित्री, रजक, निशा चौबे, नीतू कोठारी, विकासधर दीवान समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Memorandum submitted for investigation of Mahasamund corruption
भाजपा महिला मोर्चा ने महासमुंद भ्रष्टाचार के जांच के लिए सौंपा ज्ञापन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.