बेमेतरा: कबीर संत समागम मेले के शुभारंभ पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि किसानों के धान को 15 फरवरी तक प्रति एकड़ 15 क्विंटल के हिसाब से लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के पास जो पैसा है वह यहां के 2 करोड़ 80 लाख लोगों का है.
उन्होंने कहा कि सरकार यहीं चाहती है, जिसका वास्तविक रूप से पैसा है उसे ही पैसा दिया जाए. किसान यदि 15 क्विंटल धान उपजाये हैं तो उसे 15 क्विंटल के हिसाब से पैसा मिले. ऐसा न हो कि किसान के खेत में 10 क्विंटल धान की उपज हुई हो और किसान 5 क्विंटल कोचियों से लेकर उपार्जन केंद्र में खफा दें. अगर किसान ऐसा करते हैं तो वे खुद के साथ अन्याय करेंगे, क्योंकि सरकार का पैसा किसानों का पैसा है.
कुपोषण को दूर करने के लिए किया जा रहा काम
उन्होंने कहा कि मजबूत और शिक्षित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. सरकार कुपोषित बच्चे और कमजोर महिलाओं पर ध्यान दे रही है. पहले सरकार कुपोषण से जूझ रहे बच्चों और महिलाओं के लिए मात्र 7 रुपये खर्च करती थी, जिसे बढ़ाकर 25 से 27 रुपये कर दिया गया है.