बेमेतरा : जिले में टोटल लॉकडाउन 1 मई शाम 5:00 बजे से 3 मई शाम 5:00 बजे तक के लिए किया गया था, जिसका जायजा लेने के लिए बेरला एसडीएम देवरबीजा पहुंचे थे.
कलेक्टर शिव अनंत तायल ने कोरोना वायरस के संक्रमण और इसकी संभावनाओं को देखते हुए बेमेतरा जिले की राजस्व सीमा क्षेत्र में शुक्रवार 1 मई की शाम 5 बजे से लेकर रविवार 3 मई की शाम 05 बजे तक के लिए 'टोटल लॉकडाउन' किया था. टोटल लॉकडाउन के दौरान सम्पूर्ण बाजार और दुकानों को बंद रखे जाने का आदेश भी दिया गया था. वहीं अस्पताल, मेडिकल स्टोर्स, पेट्रोल पंप और एलपीजी गैस गोदाम चालू थे.
बता दें जिला प्रशासन की ओर से किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने का आदेश दिया गया था. इसी का जायजा लेने के लिए एसडीएम दुर्गेश वर्मा, नयाब तहसील एवं अन्य देवरबीजा पहुंचे. बस स्टैंड, बाजार चौक, महामाया मंदिर, महाकाल मंदिर, तालाब, आबादी पारा सभी जगहों का जायजा लिया गया.