बेमेतरा: भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने रविवार को नई दिल्ली में स्वच्छता दर्पण का अवॉर्ड जिले को दिया.
![Bemetra received swakshta darpan Award](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bmt-04-swacchta-darpan-aaward-cg10007_12012020215449_1201f_1578846289_953.jpg)
अवार्ड लेने कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी, सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे मौजूद थे. बता दें कि स्वच्छता दर्पण अवॉर्ड के लिए छत्तीसगढ़ के एकमात्र बेमेतरा जिले का चयन किया गया था.
![Bemetra received swakshta darpan Award](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bmt-04-swacchta-darpan-aaward-cg10007_12012020215449_1201f_1578846289_864.jpg)
रविवार को फ़िल्म अभिनेता आमिर खान नई दिल्ली में बेमेतरा कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी, जिला पंचायत सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे को स्वच्छता दर्पण अवॉर्ड दिया. पूरे प्रदेश में एकमात्र बेमेतरा जिले को स्वच्छता दर्पण के लिए अवार्ड मिला है. जिससे बेमेतरा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है.