बेमेतरा/गौरेला पेंड्रा मरवाही: हाल ही में हुए कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या का विरोध पूरे देश में हो रहा है. छत्तीसगढ़ में भी जगह-जगह जैन समाज के लोग जैन मुनि के हत्यारों को सजा दिलाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. बेमेतरा कलेक्ट्रेट में कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा को भी मामले को लेकर राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा गया है. बेमेतरा सकल जैन समाज ने राज्यपाल और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.
जानिए पूरा मामला: दरअसल, कर्नाटक के बेलगांव जिले के चिकोडी तालुका में नंदी पर्वत पर जैनमुनि कामकुमार सागर की 5 जुलाई को हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद मुनि के शव को आरोपियों ने टुकड़े-टुकड़े कर बोरवेल में डाल दिया था. मामले में अब तक आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. मुनि की हत्या के विरोध में पूरे देश में जैन समाज का विरोध देखने को मिल रहा है.
गौरेला में निकाली गई मौन जुलूस: कनार्टक में हुए दिगंबर जैन संत की हत्या के विरोध में गौरेला पेंड्रा मरवाही के जैन समाज ने शहर में मौन जुलूस निकला. इस दौरान समाज ने कलेक्टर कार्यालय पहुंच राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा. साथ ही संत के हत्यारों को तुरंत सजा दिलाने की मांग की.
मंदिर और साधु संतों के सुरक्षा की मांग: जैन समाज ने प्रशासन से मंदिरों और साधु संतों की सुरक्षा की मांग की है. साथ ही समाज ने साधु संतो की सुरक्षा को लेकर कड़े नियम की मांग की.