ETV Bharat / state

Uproar In Deputy CM Meeting: बेमेतरा में 15वें वित्त की राशि को लेकर डिप्टी सीएम की बैठक में जिला पंचायत सदस्यों का हंगामा - 15वें वित्त की राशि

Uproar In Deputy CM Meeting छ्त्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बुधवार को बेमेतरा में समीक्षा बैठक ली. इस दौरान कुछ जिला पंचायत सदस्यों ने 15वें वित्त की राशि को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया. हालांकि पुलिस ने तत्काल दोनों को कस्टडी में लेते हुए बेमेतरा थाने ले गई.

Uproar In Deputy CM Meeting
डिप्टी सीएम की बैठक में जिला पंचायत सदस्यों का हंगामा
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 6:22 PM IST

डिप्टी सीएम की बैठक में जिला पंचायत सदस्यों का हंगामा

बेमेतरा: डिप्टी सीएम और बेमेतरा के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव बुधवार को बेमेतरा पहुंचे. उन्होंने कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान बेमेतरा जिला पंचायत के दो सदस्य बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया. दोनों टीएस सिंहदेव से मिलकर 15वें वित्त को लेकर अपनी बातें रखना चाहते थे, लेकिन पुलिस के रोके जाने पर दोनों उग्र हो गए और हंगामा करते हुए नारेबाजी करने लगे. हालांकि बेमेतरा पुलिस ने तुरंत ही हाइवे पेट्रोलिंग गाड़ी में दोनों को बिठाकर थाने ले गई.

15वें वित्त की राशि को लेकर है नाराजगी: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ ही बेमेतरा कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भी मौजूद थे. इस दौरान बेमेतरा जिला पंचायत के सदस्य राहुल टिकरिहा और गोविंद पटेल 15वें वित्त की राशि सहित अन्य मांगों को लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव से भेंट करनी चाही. पुलिस मित्र की ओर से रोके जाने पर दोनों नाराज हो गई और हंगामा शुरू कर दिया. इतना ही नहीं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

15वें वित्त की राशि केंद्र सरकार की ओर से आती है. इसमें 30 परसेंट राशि पेयजल और 30 परसेंट स्वच्छ भारत मिशन के लिए जाती है. जो बची हुई राशि आती है पंचायतों को, उनको लगता है कि हमें तो पैसे ही नहीं मिले. पंचायतों के विकास के लिए 40 परसेंट ही तो बचा. जो काम जा भी रहें हैं तो कुछ दूसरे दल से जुड़े सरपंच उसे कर नहीं रहे, जो गलत है. हम सब को पार्टी से ऊपर उठकर सोचना चाहिए. -टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा की नाकामी छुपाने केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ का नाम ले रही: सीएम भूपेश बघेल
TS Singh Deo On Bjp : छत्तीसगढ़ में बीजेपी की स्थिति है नाजुक, इसलिए बीजेपी के बड़े नेता कर रहे राज्य का दौरा- टीएस सिंहदेव
Manipur Women Video: सिंहदेव ने कहा-प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी नहीं बोला, कवासी लखमा ने पीएम का मांगा इस्तीफ

15वें वित्त की राशि पर लंबे अरसे से चल रहा विवाद: बेमेतरा में लंबे अरसे से जिला पंचायत सदस्यों को 15वें वित्त की राशि नहीं दी जा रही. इसे लेकर विरोध किया जा रहा है. आरोप है कि शासन प्रशासन जिला पंचायत सदस्यों को 15वें वित्त की राशि नहीं निकालने दे रहे. इससे जिला पंचायत के सदस्यों में गुस्सा है. पहले भी दो बार जिला पंचायत सदस्य 15वें वित्त की राशि नहीं दिए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर चुके हैं.

डिप्टी सीएम की बैठक में जिला पंचायत सदस्यों का हंगामा

बेमेतरा: डिप्टी सीएम और बेमेतरा के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव बुधवार को बेमेतरा पहुंचे. उन्होंने कलेक्ट्रेट में प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान बेमेतरा जिला पंचायत के दो सदस्य बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचे और हंगामा खड़ा कर दिया. दोनों टीएस सिंहदेव से मिलकर 15वें वित्त को लेकर अपनी बातें रखना चाहते थे, लेकिन पुलिस के रोके जाने पर दोनों उग्र हो गए और हंगामा करते हुए नारेबाजी करने लगे. हालांकि बेमेतरा पुलिस ने तुरंत ही हाइवे पेट्रोलिंग गाड़ी में दोनों को बिठाकर थाने ले गई.

15वें वित्त की राशि को लेकर है नाराजगी: डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ ही बेमेतरा कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भी मौजूद थे. इस दौरान बेमेतरा जिला पंचायत के सदस्य राहुल टिकरिहा और गोविंद पटेल 15वें वित्त की राशि सहित अन्य मांगों को लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव से भेंट करनी चाही. पुलिस मित्र की ओर से रोके जाने पर दोनों नाराज हो गई और हंगामा शुरू कर दिया. इतना ही नहीं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

15वें वित्त की राशि केंद्र सरकार की ओर से आती है. इसमें 30 परसेंट राशि पेयजल और 30 परसेंट स्वच्छ भारत मिशन के लिए जाती है. जो बची हुई राशि आती है पंचायतों को, उनको लगता है कि हमें तो पैसे ही नहीं मिले. पंचायतों के विकास के लिए 40 परसेंट ही तो बचा. जो काम जा भी रहें हैं तो कुछ दूसरे दल से जुड़े सरपंच उसे कर नहीं रहे, जो गलत है. हम सब को पार्टी से ऊपर उठकर सोचना चाहिए. -टीएस सिंहदेव, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़

Manipur Violence: मणिपुर हिंसा की नाकामी छुपाने केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ का नाम ले रही: सीएम भूपेश बघेल
TS Singh Deo On Bjp : छत्तीसगढ़ में बीजेपी की स्थिति है नाजुक, इसलिए बीजेपी के बड़े नेता कर रहे राज्य का दौरा- टीएस सिंहदेव
Manipur Women Video: सिंहदेव ने कहा-प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी नहीं बोला, कवासी लखमा ने पीएम का मांगा इस्तीफ

15वें वित्त की राशि पर लंबे अरसे से चल रहा विवाद: बेमेतरा में लंबे अरसे से जिला पंचायत सदस्यों को 15वें वित्त की राशि नहीं दी जा रही. इसे लेकर विरोध किया जा रहा है. आरोप है कि शासन प्रशासन जिला पंचायत सदस्यों को 15वें वित्त की राशि नहीं निकालने दे रहे. इससे जिला पंचायत के सदस्यों में गुस्सा है. पहले भी दो बार जिला पंचायत सदस्य 15वें वित्त की राशि नहीं दिए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.