बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश के बाद नदी नाले ऊफान पर हैं. लोगों को नदी और तालाबों के आसपास जाने से मना किया जा रहा है. बावजूद इसके गांव में लोग नहाने धोने नदी नालों का ही रुख करते हैं. बेमेतरा में भी शिवनाथ नदी में नहाने के दौरान एक बच्चा डूब गया. गोताखोर बच्चे की तलाश कर रहे हैं.
गोताखोरों द्वारा तलाशी अभियान जारी: घटना गुरुवार सुबह 8 बजे की बताई जा रही है. मऊ गांव के शिवनाथ नदी में 8 साल का बच्चा जितेंद्र साहू नहा रहा था. तभी नदी के तेज बहाव में वह बह गया. ग्रामीणों द्वारा बेमेतरा पुलिस प्रशासन पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद गोताखोरों की मदद से बालक को ढूंढा जा रहा है. 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का अब तक कोई भी पता नहीं चल पाया है. चंदनू थाना की पुलिस ने नांदघाट थाना पुलिस को भी इसकी सूचना दी है.
तीजा मनाने मां के साथ मामा घर आया था बच्चा: जितेंद्र कुमार अपनी मां के साथ तीज पर्व मनाने अपने मामा के घर मऊ गांव आया हुआ था. जो भैंसा भन्सुली गांव का निवासी बताया जा रहा है. वह मऊ गांव के लड़कों के साथनदी नहाने गया हुआ था. तभी नहाने के दौरान यह हादसा हो गया.