बेमेतरा: कलेक्टर शिव अनंत तायल ने नमक की कालाबाजारी और ज्यादा दर पर बेचे जाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों की टीम गठित की है. जो पूरे जिले में स्थित दुकानों की जांच कर रहे हैं.
बता दें कि ज्यादा दाम पर नमक बेचे जाने की शिकायत को गंभीरता से लेगे हुए कलेक्टर ने अधिकारियों की टीम गठित की है. साथ ही सभी दुकानों की जांच करने के आदेश दिए हैं. इसके तहत एसडीएम, जिला खाद्य अधिकारी, फूड इंस्पेक्टर, नयाब तहसीलदार की टीम दुकानों का निरीक्षण करने देवरबीजा पहुंची, जहां उन्होंने दुकानदारों से जानकारी ली. वहीं बेरला एसडीएम दुर्गेश वर्मा ने साहू किराना के संचालक नारायण साहू से नमक और अन्य खाद्य सामग्रीयों के बारे में जानकारी ली. साथ ही ज्यादा दाम पर कोई भी समान नहीं बेचने की हिदायत दी.
ज्यादा दाम पर नमक बेचने वालों पर होगी कार्रवाई
दुकान के पास खड़े कुछ ग्राहकों से नमक के दाम के बारे में पूछा गया, जिसपर ग्राहकों ने बताया कि 'उनसे नमक के लिए ज्यादा पैसे नहीं लिए गए हैं. जितना पहले मिलता था, उतने में ही वो नमक खरीदकर ले जा रहे हैं. वहीं इस मामले में खाद्य विभाग के अधिकारियों को ज्यादा दर पर नमक बेचने वालों के खिलाफ दण्डात्मक कार्रवाई करते हुए दुकान को सील करने के आदेश हैं.
ज्यादा दाम पर नमक बेचना पड़ेगा महंगा
जिला खाद्य अधिकारी भूपेंद्र मिश्रा ने बताया कि 'कलेक्टर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, खाद्य अधिकारी और तहसीलदार की टीम ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के अनेक दुकानों की जांच की. वहीं कई दुकानों में ज्यादा दर पर नमक बेचने की शिकायत सही पाई गई. जबकि अन्य दुकानों में की गई जांच में पर्याप्त मात्रा में नमक होना पाया गया. वहीं ज्यादा दर पर नमक बेचने की शिकायत के बाद अधिकारियों ने गोपनीय रूप से नमक की खरीदी खुदरा दुकानों से कराई, जिसपर दुकानों में उचित दर पर नमक का विक्रय किया जाना पाया गया'.
पढ़ें: रायपुर: नमक की कमी की अफवाह को लेकर खाद्य निरीक्षक ने ली व्यापारियों की बैठक
खाद्य अधिकारी ने बताया कि 'जिले की दुकानों में पर्याप्त मात्रा में नमक उपलब्ध है. इस संबंध में किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा शासकीय उचित मूल्य दुकानों से बांटे जाने वाले नमक का भी भरपूर स्टॉक शासकीय गोदामों में उपलब्ध है. उन्होंने ने बताया कि 'नमक के पैकेट में दिए हुए मूल्य से अधिक मूल्य पर नमक का विक्रय नहीं किया जाएगा. ऐसे नमक पैकेट जिनमें अधिकतम विक्रय मूल्य अंकित नहीं है. उन्हें 10 रूपए प्रति किलो की दर से बेचा जाएगा. वहीं ज्यादा दाम पर नमक बेचे जाने की शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित दुकान को सील करते हुए दुकानदारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी'.