बेमेतराः जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच हर कोई डरा हुआ महसूस कर रहा है. कोरोना महामारी से निपटने की जिम्मेदारी जिनके कंधे पर थी वो भी डरे हुए हैं. एक ऐसा ही मामला बेमेतरा में देखा जा रहा है. जहां सीएमएचओ डॉ. एसके शर्मा कोरोना संक्रमित होने के बाद मात्र तीन दिन में ही ठीक हो गए. CMHO ने तीन दिन पहले ट्रू नॉट के माध्यम से जांच कराया था. जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. तीन दिन बाद किसी तरह की दिक्कत ना होने पर उन्होंने दोबारा ट्रू नॉट के जरिए टेस्ट कराया. तब रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद वह ड्यूटी पर वापस लौट आए हैं. वहीं जल्द काम पर लौटने से साथ काम करने वाले कर्मचारियों में संक्रमण फैलने का डर सता रहा है.
दफ्तर के 2 कर्मचारी हैं कोरोना संक्रमित
सीएमएचओ डॉ. एसके शर्मा 20 अप्रैल को ट्रूनॉट जांच में पॉजिटिव पाए गए थे. इस दौरान उनके कार्यालय के अन्य 2 कर्मचारी भी संक्रमित मिले थे. सीएमएचओ मात्र 3 दिन आइसोलेशन में रहने के बाद दोबारा ड्यूटी पर लौट आए हैं. बुधवार को उन्होंने कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. CMHO ने देवरबीजा स्वास्थ्य केंद्र सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण भी किया है. उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलकर हाल भी जाना. अब उनसे संपर्क में आए लोगों पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. जल्द ऑफिस ज्वाइन करने से उनके संपर्क में आए लोग डरे हुए हैं.
अंबेडकर अस्पताल में टेली ओपीडी सेवा शुरू, वीडियो कॉल पर डॉक्टर्स से ले सकते हैं सलाह
शासन स्तर से मिल रहे अवकाश के बाद भी लापरवाही
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमित होने के बाद शासन स्तर से उन्हें 17 दिन आइसोलेशन में रहने के लिए अवकाश मिल चुका है. बावजूद इसके वो काम पर लौट आए हैं. सीएमएचओ के 3 दिन बाद ही ऑफिस आने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. सीएमएचओ के संक्रमित होने के बाद डॉ. ज्योति जे साठी को सीएमएचओ का प्रभार दिया गया था. जिसके बाद अचानक ऐसा क्या हुआ कि वे 3 दिन बाद ही कार्यालय पहुंच गए. जो अधिकारियों में चर्चा का विषय बना हुआ है.