बेमेतरा: भैसामुड़ा से साजा मार्ग तक तकरीबन 8 किलोमीटर पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है, जिससे राहगीरों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है. बारिश से गड्ढों में पानी भरा हुआ है, जिसकी वजह से राहगीर इनकी गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाते और इसमें फंसकर चोटिल हो रहे हैं.
साजा से भैसामुड़ा तक जाने वाली सड़क का हाल इन दिनों बदहाल है. प्रशासन की निष्क्रियता और अनदेखी से यह मार्ग गड्ढों और पत्थरों से पटा नजर आ रहा है, जिसमें क्ष्रेत्र के रहवासियों और मुसाफिरों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि 'प्रशासन को कई बार शिकायत की गई, लेकिन संबंधित सबकुछ जानकर भी अनजान बने हुए है, जिसका खामियाजा आम नागरिकों को सहना पड़ रहा है.
मीडिया को जानकारी देने से किया इंकार
मामले में जब लोक निर्माण विभाग के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर से बात की गई, तो उन्होंने मीडिया को किसी भी तरह की जानकारी देने से इंकार कर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि 'मीडिया को मामले की जानकारी देने से उच्च अधिकारियों ने मना कर रखा है'. ऐसे में अब सवाल उठता है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी जवाब देने से आखिर क्यों बच रहे हैं. कहीं सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार तो नहीं हुआ है.