बेमेतरा: बेरला थाना क्षेत्र के ग्राम खैरा- कुम्ही के बीच एक पुराने खंडहर में एक महिला की लाश मिली है. पहचान छुपाने के लिए आरोपी ने महिला के सिर पर पत्थर या किसी ठोस वस्तु से हमले कर दिया है. राहगीरों की सूचना पर बेरला पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से मृतका की पहचान इंदु (इंद्राणी) साहू निवासी खम्हरिया के रूप में किया है. जो आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर पदस्थ थी. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा में आरोपी गिरफ्तार
हत्या के बाद खून से सने कपड़े में मोपेड से जा रहे युवक कमलेश कुमार को जेवरा सिरसा थाने की पुलिस ने गुरुवार शाम 6 बजे पूछताछ की. जिसके बाद आरोपी ने प्रेमिका के हत्या करने की बात कबूली. आरोपी ने जेवरा सिरसा पुलिस को बताया कि बीमारी का बहाना बनाकर उसने गुरुवार शाम करीब साढ़े 4 बजे अपनी प्रेमिका इंद्राणी को मिलने के लिए बुलाया. दोनों की मुलाकात खर्रा से कुम्ही गांव के बीच एक खंडहर में हुई. जहां दोनों के बीच संबंधों को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद उसने प्रेमिका को पहले चाकू मारा फिर सिर से पत्थर पटक दिया. इससे प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई.
बिलासपुर में कांग्रेस नेता के राइस मिल से 500 बोरी PDS चावल जब्त
खंडहर नुमा सुनसान मकान से महिला का शव बरामद
बेरला थाना की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम 4.30 बजे ग्राम खैरा कुम्ही के पास बीती शाम एक खंडहर नुमा मकान में महिला का शव मिला. शव के पास से आंगनबाड़ी के संबंधित डॉक्यूमेंट भी बरामद किए गए हैं. जिसके आधार पर मृतक महिला की पहचान इंदु (इंद्राणी) साहू ग्राम खमरिया के रूप में की गई है. महिला की आंगनबाड़ी सहायिका होने की बात सामने आ रही है. हत्या करने वाले ने महिला से चेहरे पर पत्थर या किसी भारी वस्तु से वार किया है. जिससे महिला की चेहरे की पहचान आसानी से ना हो सके.
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ने प्रेमिका पर 20 से ज्यादा बार चाकू से वार किए हैं. चाकू मारते समय उसका हाथ भी कट गया है. आरोपी युवक पिछले 10 सालों से युवती से प्रेम कर रहा था. इसी बीच उसकी प्रेमिका की शादी हो गई. जिससे प्रेमिका अपने पति के साथ दूसरे गांव में रहने लगी. 5 साल पहले मृतका के पति की भी मौत हो चुकी थी.