बेमेतरा: जिले में राजस्व परिपत्र (आर बी सी) 6-4 के तहत जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सहायता की राशि दी गई है. कलेक्टर शिव अनंत तायल ने 9 जरूरतमंद परिवारों को 4-4 लाख रुपये के हिसाब से 36 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है.
संयुक्त जिला कार्यालय के राजस्व शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक आरबीसी 6-4 के तहत प्रावधान के अनुसार 9 प्रकरणों में 36 लाख रुपये आर्थिक सहायता दी गई है.
इन प्रकरणों के तहत दी गई सहायता राशि
थानखम्हरिया के ग्राम ओड़िया के रहने वाले कृष्णा साहू की तालाब में डूबने से मौत होने पर परिजन धमेन्द्र साहू को सहायता राशि दी गई. इसी तरह बेरला के ग्राम लेंजवारा निवासी दाऊराम की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके परिजन चित्रलेखा को, थानखम्हरिया के ग्राम बेलगांव निवासी मोनिका की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके परिजन महेन्द्र को सहायता राशि दी गई.
जान गंवाने वाले के परिजनों को मिली सहायता
बेमेतरा के ग्राम सिरवाबांधा निवासी जोगन बाई की आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके परिजन विश्राम जोशी को, बेरला के ग्राम डंगनिया निवासी रामायण साहू की आकाशीय बिजली से मृत्यु होने पर उनके परिजन चमेली बाई को आर्थिक सहायता राशि दी गई.
सभी को दी गई 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि
साजा के ग्राम लालपुर निवासी धमेन्द्र प्रधान की सांप काटने से मृत्यु होने पर परिजन भुनेश्वरी प्रधान को, नवागढ़ के ग्राम घोरहा निवासी प्रभा बाई की आग में जलने से मृत्यु होने पर परिजन मंगल को, बेमेतरा के ग्राम डोकला निवासी बचानू की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु होने पर परिजन रहमत बाई को, नवागढ़ निवासी चैती बाई की सांप काटने से मृत्यु होने पर परिजन राजाराम को 4-4 लाख रुपए (कुल 36 लाख रुपए) की आर्थिक सहायता राशि दी गई.