बेमेतरा: प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बेमेतरा कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान राशनकार्ड बनाने के नाम पर शिकायत मिली कि बेरला जनपद पंचायत में प्रति नया राशनकार्ड बनाने के नाम पर कम्प्यूटर ऑपरेटर भागवत सिन्हा ने तीन-तीन हजार रुपया लोगों से लिया है. जिसके बाद कृषि मंत्री ने उसे तत्काल निलम्बित करने का निर्देश दिया.
विधायक की शिकायत पर कृषि मंत्री ने लिया संज्ञान: बता दें कि आज कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के बैठक के दौरान विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा ने इस मामले की शिकायत की. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कृषि मंत्री ने संबंधित कम्प्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके बाद कलेक्टर ने संबंधित कर्मचारी को निलंबित करने का आदेश जारी किया.
कृषि मंत्री ने खाद बीज की ली जानकारी: बैठक के दौरान कृषि मंत्री ने जिले में खाद एवं बीज के भण्डारण एवं वितरण की जानकारी ली. उन्होने कहा, "खरीफ सीजन के दौरान किसानों को खाद एवं बीज के लिए भटकना न पड़े, अधिकारी इसका विशेष ध्यान रखें. आम नागरिकों को सरकार की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ मिले, इस दिशा में अधिकारी अधिक संवेदनशील होकर कार्य करें.विभागीय अधिकारी समय-समय पर क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में लाकर हितग्राही मूलक योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने निर्देशित किया है."
यह भी पढ़ें: कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बिजली की बढ़ी कीमतों के लिए केन्द्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार
मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व लंबित कार्य पूर्ण करें अधिकारी: कैबिनेट मंत्री चौबे ने कहा, "मुख्यमंत्री का प्रदेशव्यापी विधानसभावार मैदानी क्षेत्र का भ्रमण प्रारंभ हो गया है. इस दौरान वे आम जनता से भेंट-मुलाकात भी कर रहे हैं. उन्होंने इसकी तैयारी करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए. उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के भ्रमण के पूर्व सभी राजस्व अधिकारी अपने-अपने तहसील अनुविभाग के अन्तर्गत राजस्व प्रकरणों का निराकरण शीघ्र कर लें. इनमें अविवादित नामंतरण, बंटवारा, सीमांकन, फौती के प्रकरण, नवीन राशनकार्ड का निर्माण इत्यादि शामिल है.