ETV Bharat / state

बेमेतरा: कृषि विज्ञान केंद्र ने दिया महिलाओं को हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण - होली की तैयारी

भारतीय संस्कृति में त्योहारों का बहुत महत्व है. हर त्योहार को भारत में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. रंगो का त्योहार होली भी भारतीय संस्कृति का सबसे बड़ा और हर्षोल्लास से मानाया जाने वाला पर्व है. हर साल की तरह इस बार भी होली को रंगीन बनाने की तैयारी शुरू हो गई है.

Agricultural Science Center
कृषि विज्ञान केंद्र
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 2:04 PM IST

Updated : Mar 15, 2021, 2:13 PM IST

बेमेतरा: होली का त्योहार नजदीक आ रहा है. इसे देखते हुए जिले में होली के लिए हर्बल गुलाल बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. कृषि विज्ञान केंद्र हर्बल गुलाल बनाने के लिए विभिन्न स्वसहायता महिला समूहों को निःशुल्क प्रशिक्षण दे रही है. महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं ने हर्बल गुलाल तैयार कर होली को सुरक्षित और खुशहाल बनाने की तैयारियां शुरू कर दी है. कृषि विज्ञान केंद्र बेमेतरा के प्रमुख डाॅक्टर जीपी आयम के मार्गदर्शन में महिलाओं ने हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया है.

Dr. Vedhika Sahu gave herbal gulal training
डाॅक्टर वेधिका साहू ने दिया हर्बल गुलाल का प्रशिक्षण

हर्बल गुलाल के फायदे

रंग-गुलाल से होली के त्योहार को मनाया जाता है. आजकल रंगों को रासायनिक सामग्रियों से बनाया जाता है, जिससे त्वचा में एलर्जी, आंखों में इन्फेक्शन, दमा, अस्थमा, खुजली जैसी कई तरह की बीमारियां होती हैं. इन सभी बीमारियों से बचाव के लिए कृषि विज्ञान केंद्र ने प्राकृतिक पदार्थों का उपयोग कर हर्बल गुलाल बनाने की विधि तैयार की है.

Herbal gulal made from natural substances
प्राकृतिक पदार्थों से बनाया हर्बल गुलाल

हर्बल होली: फूल पत्ती, सब्जी-भाजी और फल से बने रंग से रंगीन हुआ बाजार

हल्दी, पालक, पलाश के फूल और चुकन्दर से हर्बल गुलाल बनाया जा रहा है. झालम गांव में आदिवासी महिला स्वसहायता समूह और सरस्वती स्वसहायता समूह को गुलाल बनाना सिखाया गया, साथ ही जेवरा गांव की 3 महिला स्वसहायता समूह को हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है.

कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिकों ने दिया प्रशिक्षण

Women making herbal gulal
हर्बल गुलाल बनाते हुए महिलाएं

कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक डाॅक्टर वेधिका साहू और डाॅक्टर एकता ताम्रकार ने हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण दिया. बाजार में लाल-पीला-हरा-गुलाबी जैसे रंगों के ढेर लगे हैं, जिसकी खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. होली में बिकने वाले ज्यादातर रंग केमिकल से बने होते हैं, जो बॉडी को नुकसान पहुंचाते हैं. इन सबसे बचाव के लिए घर पर ही होली के रंग बनाए जा सकते हैं.

हर्बल होली: फूल-पत्ती और फल के बने रंग से रंगीन हुआ बाजार

हर्बल गुलाल बनाने कि विधि


हर्बल गुलाल में हरे रंग के लिए पालक, पीले रंग के लिए हल्दी, गुलाबी रंग के लिए चुकंदर और नारंगी रंग का गुलाल बनाने के लिए पलाश के फूल का उपयोग किया जाता है. इन रंगों को अरारोट पाउडर में मिलाकर बनाया जाता है. हर्बल गुलाल का दाम बाजार में अच्छा है. गुलाल बनाने के इस रोजगार को अपनाकर महिलाएं खुश और उत्साहित हैं.

बेमेतरा: होली का त्योहार नजदीक आ रहा है. इसे देखते हुए जिले में होली के लिए हर्बल गुलाल बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. कृषि विज्ञान केंद्र हर्बल गुलाल बनाने के लिए विभिन्न स्वसहायता महिला समूहों को निःशुल्क प्रशिक्षण दे रही है. महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं ने हर्बल गुलाल तैयार कर होली को सुरक्षित और खुशहाल बनाने की तैयारियां शुरू कर दी है. कृषि विज्ञान केंद्र बेमेतरा के प्रमुख डाॅक्टर जीपी आयम के मार्गदर्शन में महिलाओं ने हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया है.

Dr. Vedhika Sahu gave herbal gulal training
डाॅक्टर वेधिका साहू ने दिया हर्बल गुलाल का प्रशिक्षण

हर्बल गुलाल के फायदे

रंग-गुलाल से होली के त्योहार को मनाया जाता है. आजकल रंगों को रासायनिक सामग्रियों से बनाया जाता है, जिससे त्वचा में एलर्जी, आंखों में इन्फेक्शन, दमा, अस्थमा, खुजली जैसी कई तरह की बीमारियां होती हैं. इन सभी बीमारियों से बचाव के लिए कृषि विज्ञान केंद्र ने प्राकृतिक पदार्थों का उपयोग कर हर्बल गुलाल बनाने की विधि तैयार की है.

Herbal gulal made from natural substances
प्राकृतिक पदार्थों से बनाया हर्बल गुलाल

हर्बल होली: फूल पत्ती, सब्जी-भाजी और फल से बने रंग से रंगीन हुआ बाजार

हल्दी, पालक, पलाश के फूल और चुकन्दर से हर्बल गुलाल बनाया जा रहा है. झालम गांव में आदिवासी महिला स्वसहायता समूह और सरस्वती स्वसहायता समूह को गुलाल बनाना सिखाया गया, साथ ही जेवरा गांव की 3 महिला स्वसहायता समूह को हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया है.

कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिकों ने दिया प्रशिक्षण

Women making herbal gulal
हर्बल गुलाल बनाते हुए महिलाएं

कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक डाॅक्टर वेधिका साहू और डाॅक्टर एकता ताम्रकार ने हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण दिया. बाजार में लाल-पीला-हरा-गुलाबी जैसे रंगों के ढेर लगे हैं, जिसकी खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. होली में बिकने वाले ज्यादातर रंग केमिकल से बने होते हैं, जो बॉडी को नुकसान पहुंचाते हैं. इन सबसे बचाव के लिए घर पर ही होली के रंग बनाए जा सकते हैं.

हर्बल होली: फूल-पत्ती और फल के बने रंग से रंगीन हुआ बाजार

हर्बल गुलाल बनाने कि विधि


हर्बल गुलाल में हरे रंग के लिए पालक, पीले रंग के लिए हल्दी, गुलाबी रंग के लिए चुकंदर और नारंगी रंग का गुलाल बनाने के लिए पलाश के फूल का उपयोग किया जाता है. इन रंगों को अरारोट पाउडर में मिलाकर बनाया जाता है. हर्बल गुलाल का दाम बाजार में अच्छा है. गुलाल बनाने के इस रोजगार को अपनाकर महिलाएं खुश और उत्साहित हैं.

Last Updated : Mar 15, 2021, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.