बेमेतरा/नवागढ़: प्रशासन ने घठोली गांव में अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की है. प्रशासन ने अवैध उत्खनन कर रहे 4 ट्रैक्टर और 1 जेसीबी को जब्त किया है. सरपंच और ग्रामीणों की शिकायत पर नवागढ़ तहसीलदार रेणुका रात्रे ने यह कार्रवाई की है.
घठोली गांव में अवैध खनन पर तहसीलदार ने की कार्रवाई
पूरा मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र के घठोली गांव का है. जहां लंबे अरसे से गांव में खनन माफिया अवैध रूप से मुरम और मिट्टी का उत्खनन कर रहे थे. स्थानीय लोगों और प्रशासन की चेतावनी के बाद भी खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा था. शुक्रवार को सरपंच और ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार रेणुका रात्रे घठोली गांव पहुंचीं. उन्होंने मौके पर पहुंचकर 4 ट्रैक्टर, 1 जेसीबी को जब्त किया है. जब्त वाहनों को थाने में रखा गया है.
पढ़ें- नवागढ़: हेलीपैड की जमीन पर अवैध कब्जे को प्रशासन ने हटाया
जिले में जारी है अवैध उत्खनन
जिले में इन दिनों अवैध खनन माफियाओं का बोलबाला है. लगातार अवैध रूप से मिट्टी, मुरम का खनन जारी है. वहीं राजस्व और खनिज विभाग की ओर से कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति की जाती है, जिसके कारण खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. जिले के अतरिया झालम धनगांव में अवैध उत्खनन का कार्य रात के समय किया जाता है. कई बार शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा सकी है.