ETV Bharat / state

बेमेतरा : बिना अनुमति खुली दुकानों पर प्रशासन का 'डंडा', लगाया जुर्माना

लॉकडाउन के बीच बिना अनुमति के खोली गई दुकानों पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला है.

Administration action on bemetra shop during lock down
बेमेतरा प्रशासन की कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 24, 2020, 4:29 PM IST

बेमेतरा : जिले में लॉकडाउन के बीच कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है, जिसमें समय सीमा तय कर दी गई है. इसके बावजूद दुकानदार निर्धारित समय से पहले ही दुकान खोल रहे हैं. वहीं कई दुकानदार बिना अनुमति के ही दुकान खोल रखे हैं, जिन पर एसडीएम ने कार्रवाई की है.

Administration action on bemetra shop during lock down
बेमेतरा प्रशासन की कार्रवाई

नवागढ एसड़ीएम डीआर ड़हिरे ने ब्लॉक के ग्राम झूलना में साहू पान सेंटर और वर्मा पान सेंटर पर तम्बाखू और गुटखा की बिक्री पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं ग्राम गोढ़ीकला में हरीराम को लॉकडाउन का उलंघन करने पर 5 हजार का अर्थदंड लगाया गया है. ग्राम हरदी में बुधराम पाल पर तम्बाखू और गुटखा की बिक्री करने के लिए 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

जुर्माने की रसीद भी काटी

ग्राम रनबोड में जीवन राम पर नशीला पदार्थ बेचने के लिए 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. एसडीएम की अनुमति से सचिव की ओर से जुर्माना की रसीद भी काटी गई है. वहीं कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेन्स का पालन करने की समझाइश भी दी गई है.

साजा एसडीएम ने की कार्रवाई
वहीं साजा एसडीएम आशुतोष चतुर्वेदी ने घनश्याम केडिया किराना स्टोर, प्रभात किया स्टोर फरहान ट्रेडर्स, श्री नारायण किराना स्टोर्स तथा सतीश केडिया किराना स्टोर पर कार्रवाई कर कुल 20 हजार का जुर्माना लगाया.

बेमेतरा : जिले में लॉकडाउन के बीच कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है, जिसमें समय सीमा तय कर दी गई है. इसके बावजूद दुकानदार निर्धारित समय से पहले ही दुकान खोल रहे हैं. वहीं कई दुकानदार बिना अनुमति के ही दुकान खोल रखे हैं, जिन पर एसडीएम ने कार्रवाई की है.

Administration action on bemetra shop during lock down
बेमेतरा प्रशासन की कार्रवाई

नवागढ एसड़ीएम डीआर ड़हिरे ने ब्लॉक के ग्राम झूलना में साहू पान सेंटर और वर्मा पान सेंटर पर तम्बाखू और गुटखा की बिक्री पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. वहीं ग्राम गोढ़ीकला में हरीराम को लॉकडाउन का उलंघन करने पर 5 हजार का अर्थदंड लगाया गया है. ग्राम हरदी में बुधराम पाल पर तम्बाखू और गुटखा की बिक्री करने के लिए 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

जुर्माने की रसीद भी काटी

ग्राम रनबोड में जीवन राम पर नशीला पदार्थ बेचने के लिए 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. एसडीएम की अनुमति से सचिव की ओर से जुर्माना की रसीद भी काटी गई है. वहीं कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेन्स का पालन करने की समझाइश भी दी गई है.

साजा एसडीएम ने की कार्रवाई
वहीं साजा एसडीएम आशुतोष चतुर्वेदी ने घनश्याम केडिया किराना स्टोर, प्रभात किया स्टोर फरहान ट्रेडर्स, श्री नारायण किराना स्टोर्स तथा सतीश केडिया किराना स्टोर पर कार्रवाई कर कुल 20 हजार का जुर्माना लगाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.