ETV Bharat / state

बेमेतरा: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई, एक होलसेल दुकान सील

बेमेतरा में लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वालों पर पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है. शहर की एक होलसेल दुकान खुली पाए जाने पर उसे सील कर बंद करा दिया गया.

Action on shopkeepers who not the follow lockdown rules in bemetara
लॉकडाउन
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 12:16 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 12:34 PM IST

बेमेतरा: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर शिव अनंत तायल ने बेमेतरा में 28 सितंबर तक लॉकडाउन घोषित किया है. वहीं स्वास्थ्य सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं. दूध, डेयरी, फलों की दुकान का संचालन सुबह 11 बजे तक करने के निर्देश दिए गए हैं, इसके बावजूद जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन धड़ल्ले से जारी है. इस पर जिला प्रशासन की टीम चालानी कार्रवाई कर रही है.

दुकानदारों पर कार्रवाई

दरअसल, लॉकडाउन में सामान बेचते पकड़े जाने पर शहर के थोक दुकान देवांगन ट्रेडर्स को सील किया गया है. वहीं 11 बजे के बाद भी दुकान खोलने वाले व्यपारियों से समझौता शुल्क वसूल किया गया है. कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले में कलेक्टर ने लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. इसके बावजूद कुछ दुकानदार निर्धारित समय से अधिक समय तक दुकान खोलते मिले. वहीं मंडी परिसर में 11 बजे के बाद भी सब्जी बाजार लगा रहा, जिन पर राजस्व और पुलिस दोनों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. देवांगन ट्रेडर्स को भी सील कर दिया गया है. बता दें कि शहर की दुकानें तो बंद नजर आ रही हैं, लेकिन लोग घर से बेवजह बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. सड़कों पर दिनभर हलचल नजर आ रही है.

Action on shopkeepers who not the follow lockdown rules in bemetara
लॉकडाउन का उल्लंघन

पढ़ें : राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने तोड़ा उपवास

सोशल डिस्टेंसिंग की हिदायत
लॉकडाउन के मद्देनजर एसपी दिव्यांग पटेल, एसडीएम दुर्गेश वर्मा, तहसीलदार अजय चंद्रवंशी, थाना प्रभारी राजेश मिश्रा की अगुवाई वाली टीम ने शहर के घड़ी चौक से लेकर रायपुर रोड, दुर्ग रोड, बाजार पारा क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान खुली दुकानों को बंद कराया गया और चालानी कार्रवाई की गई. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बार-बार हाथ को सैनिटाइज करने और साबुन-पानी से धोने की सलाह दी गई. साथ ही मास्क लगाकर बाहर निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत भी दी गई है.

बेमेतरा: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर शिव अनंत तायल ने बेमेतरा में 28 सितंबर तक लॉकडाउन घोषित किया है. वहीं स्वास्थ्य सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानों को बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं. दूध, डेयरी, फलों की दुकान का संचालन सुबह 11 बजे तक करने के निर्देश दिए गए हैं, इसके बावजूद जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन धड़ल्ले से जारी है. इस पर जिला प्रशासन की टीम चालानी कार्रवाई कर रही है.

दुकानदारों पर कार्रवाई

दरअसल, लॉकडाउन में सामान बेचते पकड़े जाने पर शहर के थोक दुकान देवांगन ट्रेडर्स को सील किया गया है. वहीं 11 बजे के बाद भी दुकान खोलने वाले व्यपारियों से समझौता शुल्क वसूल किया गया है. कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिले में कलेक्टर ने लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. इसके बावजूद कुछ दुकानदार निर्धारित समय से अधिक समय तक दुकान खोलते मिले. वहीं मंडी परिसर में 11 बजे के बाद भी सब्जी बाजार लगा रहा, जिन पर राजस्व और पुलिस दोनों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. देवांगन ट्रेडर्स को भी सील कर दिया गया है. बता दें कि शहर की दुकानें तो बंद नजर आ रही हैं, लेकिन लोग घर से बेवजह बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. सड़कों पर दिनभर हलचल नजर आ रही है.

Action on shopkeepers who not the follow lockdown rules in bemetara
लॉकडाउन का उल्लंघन

पढ़ें : राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने तोड़ा उपवास

सोशल डिस्टेंसिंग की हिदायत
लॉकडाउन के मद्देनजर एसपी दिव्यांग पटेल, एसडीएम दुर्गेश वर्मा, तहसीलदार अजय चंद्रवंशी, थाना प्रभारी राजेश मिश्रा की अगुवाई वाली टीम ने शहर के घड़ी चौक से लेकर रायपुर रोड, दुर्ग रोड, बाजार पारा क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान खुली दुकानों को बंद कराया गया और चालानी कार्रवाई की गई. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. बार-बार हाथ को सैनिटाइज करने और साबुन-पानी से धोने की सलाह दी गई. साथ ही मास्क लगाकर बाहर निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत भी दी गई है.

Last Updated : Sep 23, 2020, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.