ETV Bharat / state

बेमेतरा: 5 साल में भी नहीं बनी 6 किलोमीटर की सड़क, ग्रामीणों ने लगाये भ्रष्टाचार के आरोप

author img

By

Published : Feb 15, 2019, 12:41 PM IST

बेमेतरा: प्रदेश की पूर्व और वर्तमान सरकार विकास के तमाम दावे कर करती रही है. लेकिन बेमेतरा जिले के दो गांवों में आज तक सड़क नहीं बना पाई है. इन गांवों में हालात ये है कि बरसात के दिनों में लोग अपने गांव और घरों में ही सिमट कर रही जाते हैं.

जर्जर सड़क

जिले के नवागढ़ ब्लॉक के मक्खनपुर से कुंवा और देवरी से गोपालपुर जाने के लिए कोई सड़क नहीं है. बरसात के दिनों में बच्चों को अंधियारखोर स्कूल जाने में तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. यहां के लोगों का कहना है कि सड़क बनाने के लिए सरकार ने ठेका तो जारी किया था, लेकिन बीते 5 वर्षों में 6 किलोमीटर की सड़क नहीं बन पाई है.

ग्रामीण बताते हैं कि ठेकेदार सड़क बनाने के नाम पर सिर्फ मिट्टी डाल दिया है. जिसका खामियाजा गांव वालों को भुगतना पड़ रहा है. मिट्टी के कारण बारिश के दिनों में मुख्यमार्ग पर किचड़ फैल जाता है, जिससे उसपर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते कहते हैं कि सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार ने कोई सूचना बोर्ड भी नहीं लगाया है, जिससे लगता है कि सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है.

जिले के नवागढ़ ब्लॉक के मक्खनपुर से कुंवा और देवरी से गोपालपुर जाने के लिए कोई सड़क नहीं है. बरसात के दिनों में बच्चों को अंधियारखोर स्कूल जाने में तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. यहां के लोगों का कहना है कि सड़क बनाने के लिए सरकार ने ठेका तो जारी किया था, लेकिन बीते 5 वर्षों में 6 किलोमीटर की सड़क नहीं बन पाई है.

ग्रामीण बताते हैं कि ठेकेदार सड़क बनाने के नाम पर सिर्फ मिट्टी डाल दिया है. जिसका खामियाजा गांव वालों को भुगतना पड़ रहा है. मिट्टी के कारण बारिश के दिनों में मुख्यमार्ग पर किचड़ फैल जाता है, जिससे उसपर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाते कहते हैं कि सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार ने कोई सूचना बोर्ड भी नहीं लगाया है, जिससे लगता है कि सड़क निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है.

Intro:देश आजाद होने के 72 वर्ष बाद भी नही बन पाई मक्खनपुर से कुवा और देवरी से गोपालपुर की सड़क

ठेकरदार ने मिट्टी डालकर काम किया बंद ,ग्रामीण परेशान

बेमेतरा 12 फ़रवरी

देश की आजादी के 72 वर्ष बीत चुके है औऱ इन 72 वर्षो में न जाने कितने बार कांग्रेस और भाजपा की सरकार रही है दोनों ही पार्टिया के विकास के खोखले वादे की तस्वीर ये सड़के खुद ब खुद बया कर रही है जहाँ चलना भी दूभर है।

जिले के नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम मक्ख़नपुर से कुँवा 3 किमी और देवरी से गोपालपुर 3 किमी की सड़क अब तक नही बन पाई है बरसात के दिनों में स्कूली बच्चो को अँधियारखोर स्कूल आने मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और बड़ी मुश्किल से पैदल ये बच्चे स्कूल आते है इन सड़कों में सायकल चलाना तो सर्कस में सायकल चलाने के समान है। ठेका होने के वर्षो बाद भी यह सड़क अब तक नही बन पाई है।

मक्खनपुर के ग्रामीणों ने बताया कि मक्ख़नपुर से कुँवा तक को सड़क का कार्य 5 वर्षो से कछुवा गति से चल रहा है ठेकेदार द्वारा मिट्टी डाल कर काम बंद कर दिया है जिसका खामियाजा गांव वालों को भुगतना पड़ रहा है । वही हाल देवरी से गोपालपुर की सड़क का है जो वर्षो बाद भी पूर्ण नही हो पाई है।

आपको बता दे कि ठेकेदार द्वारा सड़क और मिट्टी डालकर काम बंद कर दिया गया है।दोनों ही सड़को पर ठेकेदार द्वारा कोई भी सूचना बोर्ड नही लगाया गया है जिससे बड़ी हेरफेर की सुगबुगाहट भी सामने आ रही है।



बाईट-सफेद शर्त -जीवन सतनामी (स्थानीय निवासी )
आसमानी टी शर्ट- लाला कुमार(स्थानिय निवासी)
नीला हाफ शर्ट -परदेशी सतनामी(स्थानीय निवासी)
काला शर्ट -संतु राम (स्थानीय निवासी )






Body:bmt


Conclusion:bmt
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.