बेमेतरा: जिले में दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम जैतपुरी निवासी धन्नू श्रीवास्तव सुबह 8 बजे अपने दोनों बच्चों को स्कूल छोड़ने गोढीकला जा रहा था. इस दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रही माजदा ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी. हादसे में धन्नू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं. नवागढ़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है.