ETV Bharat / state

बेमेतरा: बुजुर्गों ने दिखाया गजब का जज्बा, 99 साल की महिला ने भी दिया वोट - bemetara news update

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान खूबसूरत नजारे देखने को मिले. ग्राम केशडबरी की 99 साल की बुजुर्ग महिला ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया.

Enthusiasm in elderly people
बुजुर्गों में उत्साह
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 1:09 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 3:12 PM IST

बेमेतरा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत देवरबीजा और बीजा में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. देवरबीजा और बीजा में 80 से 90 साल के बुजुर्गों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. ग्राम केशडबरी में 99 साल की बुजुर्ग महिला ने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया. कई मतदान केंद्रों में प्रत्याशी खुद निशक्त और बुजुर्गों को व्हील चेयर से केंद्रों तक लेकर आए .

बुजुर्गों में उत्साह

बता दें कि बेरला ब्लॉक के ग्राम पंचायत देवरबीजा में 7, 8 और 9 नंबर के 3 बूथ बनाए गए. जिसमें बूथ क्रमांक 7 में कुल 711 मतदाता शामिल है. जिसमें 360 महिला और 351 पुरुष मतदाता है. बुथ क्रमांक 8 में कुल 640 मतदाता हैं जिसमें 328 महिला और 312 पुरुष मतदाता है. वहीं बूथ क्रमांक 9 में कुल 642 मतदाता है. जिसमें 331 महिला और 311 पुरुष मतदाता है.

ग्राम सरकार के लिए मतदान
जिले के साजा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बीजा में दो बूथ बनाये गए थे. जिसमें बूथ क्रमांक 149 में कुल 581 मतदाता हैं. 290 महिला मतदाता हैं, वहीं 291 पुरुष मतदाता हैं. बूथ क्रमांक 150 में कुल 497 मतदाता हैं. जिसमें 243 महिला और 254 पुरुष मतदाता हैं. क्षेत्र में कुल 1 हजार 78 मतदाता हैं.

पढे़:सरगुजा : लुंड्रा और बतौली में वोटिंग करने वोटर्स में दिख रहा है उत्साह

सेल्फी जोन की सुविधा
मतदान केंद्रों में इस बार खास सेल्फी जोन की सुविधा भी रखी गई, जहां मतदाता मतदान करने के बाद सेल्फी लेते नजर आए.

बेमेतरा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के तहत देवरबीजा और बीजा में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. देवरबीजा और बीजा में 80 से 90 साल के बुजुर्गों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. ग्राम केशडबरी में 99 साल की बुजुर्ग महिला ने लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लिया. कई मतदान केंद्रों में प्रत्याशी खुद निशक्त और बुजुर्गों को व्हील चेयर से केंद्रों तक लेकर आए .

बुजुर्गों में उत्साह

बता दें कि बेरला ब्लॉक के ग्राम पंचायत देवरबीजा में 7, 8 और 9 नंबर के 3 बूथ बनाए गए. जिसमें बूथ क्रमांक 7 में कुल 711 मतदाता शामिल है. जिसमें 360 महिला और 351 पुरुष मतदाता है. बुथ क्रमांक 8 में कुल 640 मतदाता हैं जिसमें 328 महिला और 312 पुरुष मतदाता है. वहीं बूथ क्रमांक 9 में कुल 642 मतदाता है. जिसमें 331 महिला और 311 पुरुष मतदाता है.

ग्राम सरकार के लिए मतदान
जिले के साजा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बीजा में दो बूथ बनाये गए थे. जिसमें बूथ क्रमांक 149 में कुल 581 मतदाता हैं. 290 महिला मतदाता हैं, वहीं 291 पुरुष मतदाता हैं. बूथ क्रमांक 150 में कुल 497 मतदाता हैं. जिसमें 243 महिला और 254 पुरुष मतदाता हैं. क्षेत्र में कुल 1 हजार 78 मतदाता हैं.

पढे़:सरगुजा : लुंड्रा और बतौली में वोटिंग करने वोटर्स में दिख रहा है उत्साह

सेल्फी जोन की सुविधा
मतदान केंद्रों में इस बार खास सेल्फी जोन की सुविधा भी रखी गई, जहां मतदाता मतदान करने के बाद सेल्फी लेते नजर आए.

Intro:बेमेतरा :बेमेतरा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का तीसरा चरण 3 फरवरी को प्रारंभ हो चुका है जिसके तक देवरबीजा एवं बीजा में शांतिपूर्ण से मतदान चल रहा है।देवरबीजा बीजा 80 से90 साल के बुजुर्गों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किये ऐसा ही ग्राम केशडबरी मे99 साल.कि बुजुर्ग महिला ने लोकतंत्र के महापर्व मे भाग लिएBody:आप को बता दे.कि बेरला.ब्लाक के ग्राम पंचायत देवरबीजा में 3 बूथ बनाए गए हैं 7, 8, 9 जिसमें बूथ क्रमांक 7 में वार्ड 1से 7 में 711 मतदाता 360 महिला, 351 पुरुष ,बुथ क्रमांक 8 में 8से 14 वार्ड जहाँ 640 मतदाता 312 पुरुष ,328 महिला है ।एवं.बुथ क्रमांक 9 में वार्ड 15 से 20 मतदाता 642 जिसमें 311 पुरुष, 331 महिला मतदाता है टोटल1993 मतदाता हैं और दो.घंटे मे देवरबीजा मे टोटल 15 प्रतिशत. मतदान.हुआ है
इसी प्रकार साजा ब्लाक के ग्राम पंचायत बीजा मे दो.बुथ.बनाये हैं. जिसमें बुथ क्रमांक 149 मे 581 मतदाता. महिला 290,पुरुष 291 ,बुथ क्रमांक 150 में 497 मतदाता. हैं. महिला.243,पुरुष.254 टोटल मतदाता 1078 है.जहा 2घंटे के अंदर 20 प्रतिशत मतदान हो.चुका है
एवं.देवरबीजा, बीजा के अलावा आसपास सभी जगह.शांतिपूर्ण से चल रहा है मतदान बीच बीच अधिकारी कर रहे है दौरा ,एवं सेल्फी जोन का भी सुविधा रखा गया है मतदाता मतदान करने के बाद.सेल्फी.ले रहे हैConclusion:ज्ञात हो कि इस बार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ओ का ड्यूटी अंदर लगाने से बाहर मैं पर्ची देने मे हो रही हैं परेशानी
Last Updated : Feb 3, 2020, 3:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.