बेमेतरा: जिले में धान खरीदी का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. 98 फीसदी धान की खरीदी हो चुकी है. अब भी परिवहन का कार्य तेजी पकड़ते नजर नहीं आ रहा है. लचर व्यवस्था किसानों के लिए सिरदर्द बनी हुई है.
35 फीसदी धान का ही हुआ उठाव
जिले में देरी से शुरू हुए धान परिवहन के कारण अब तक सेवा सहकारी समितियों से धान का उठाव होते नजर नहीं आ रहा है. आलम ये है कि जिले में 98 फीसदी खरीदी के खिलाफ अब तक 35 फीसदी ही धान का उठाव पूरा हो पाया है. समितियो में ओवर स्टॉक के कारण खड़े होने तक की जगह नहीं है. यदि समय रहते परिवहन नहीं हुआ तो मौसम में हो रहे बदलाव से आगे परेशानी खड़ी हो सकती है.
पढ़ें: धान का उठाव नहीं होने से बंद हो सकता है खरीदी केंद्र !
जिले में 5 लाख 70 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी
बेमेतरा कलेक्टर शिव अनन्त तायल ने बताया कि अबतक जिले में 5 लाख 70 हजार मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. जो कुल खरीदी का लगभग 98 फीसदी है. उन्होंने बताया कि लोकल मिलिंग के लिए धान का उठाव हो चुका है. परिवहन का कार्य तेजी से किया जायेगा.
जिले में 91 समितियों के 113 उपार्जन केंद्रों में हो रही खरीदी
बेमेतरा जिले में 91 सेवा सहकारी समितियों के 113 उपार्जन केंद्रों के माध्यम से धान खरीदीं का कार्य किया जा रहा है. जहां अब तक 98 फीसदी धान की खरीदी पूरी हो चुकी है. देरी से शुरू हुए उठाव का असर साफ दिखाई दे रहा है. जहां अब भी परिवहन का कार्य सुचारू रूप से होते नजर नहीं आ रहा है.धान डंप पड़ा हुआ है.