बेमेतराः जिले में शनिवार को नगरी निकाय चुनाव के तहत मतदान संपन्न ुहआ.1 नगर पालिका और 6 नगर पंचायत के लिए मतदाताओं ने मतदान किया है. सुबह से ही लोकतंत्र के महापर्व में बड़ी संख्या में बुजुर्ग और दिव्यांगों ने भी हिस्सा लिया.
नगर पालिका के वार्ड 17 के पोलिंग बूथ पर गहमा- गहमी का महौल बना रहा, लेकिन कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. जिले में 80 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.
वार्ड 17 में रहा गहमा-गहमी का माहौल
जिला मुख्यालय का वार्ड 17, सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है. यहां पोलिंग बूथ में मतदान करने आई महिला के अचनाक बेहोश होने से अफरा तफरी मच गई थी. इस कारण यहां कुछ देर के लिए मतदान को भी रोकना पड़ गया था. जिससे यहां की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एडिशनल एसपी ने एसडीओपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया था.
जिले में कुल 80.08 फीसदी मतदान-
- नगर पालिका बेमेतरा में 76.53 फीसदी वोटिंग
- नगर पंचायत बेरला में 84 फीसदी मतदान
- नगर पंचायत साजा में 81.14 फीसदी वोटिंग
- नगर पंचायत थानखम्हारिया में 79.60 फीसदी मतदान
- नगर पंचायत देवकर में 86.89 फीसदी मतदान
- नगर पंचायत परपोड़ी में 91.43 फीसदी मतदान
- नगर पंचायत नवागढ़ में 79.68 फीसदी मतदान हुआ.