बेमेतरा: रनबोड गांव के प्राथमिक शाला में छत की प्लास्टर गिर जाने से 6 बच्चों के घायल होने के मामले में बेमेतरा कलेक्टर ने शासकीय कार्य में उदासीनता और लापरवाही बरतने को लेकर शासकीय प्राथमिक स्कूल रनबोड प्रधान पाठक नरेन्द्र कुमार वैष्णव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. खण्ड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ (BEO) एवं सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी (ABEO) नवागढ़ को शो-कॉज नोटिश जारी किया है. कलेक्टर द्वारा इस घटना की जांच के लिए SDM नवागढ़, जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा, जनपद पंचायत नवागढ के CEO की संयुक्त टीम गठित कर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
बुधवार 22 सितम्बर को बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड के रनबोड़ गांव के शासकीय प्राथमिक स्कूल के छत का प्लास्टर गिरने से 6 छात्राओं को मामूली चोट लगी थी. जिसकी जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चियों के स्वास्थ्य का हालचाल जाना.
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा, बच्चों को आई मामूली चोटें
इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बच्चों को गंभीर चोटें नहीं आयी है. उनका सामान्य उपचार जारी है. घटना के बाद से 4 बच्चियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ में भर्ती कराया गया है. हालांकि 2 बच्चियों को बेमेतरा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 24 घण्टे डॉक्टरों के निगरानी के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
ऑनलाइन गेम खिलाने का झांसा देकर 3.25 लाख की ठगी करने वाले 3 आरोपी एमपी के सागर से गिरफ्तार
कलेक्टर ने जर्जर भवनों की मंगाई सूची
हालांकि इस घटना के बाद प्रशासन सतर्क नजर आ रही है. कलेक्टर ने जिले के सभी चार ब्लॉकों के जनपद पंचायत CEO, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसी की संयुक्त टीम गठित कर जर्जर एवं मरम्मत योग्य स्कूल भवनों का चिन्हांकन कर रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किया है. इसके अलावा पिछले तीन साल के दौरान किन-किन विद्यालयों को स्कूल के मरम्मत एवं रंग रोगन के लिए कितनी राशि दी गई है. इस राशि का क्या उपयोग हुआ है? इसकी जानकारी जिला पंचायत के CEO से मंगाई गई है.
इसके अलावा साल 2021-22 में मरम्मत योग्य स्कूल शाला भवनों का प्रस्ताव जिला शिक्षा अधिकारी से मंगाया गया है. साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी चारों ब्लॉकों से शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर शासकीय प्राथमिक एवं मीडिल स्कूल के जर्जर भवनों में कक्षा संचालित नहीं करने के सख्त निर्देश दिए हैं.