ETV Bharat / state

नवरात्रः पंचमी पर शीतला माता के दरबार में भक्तों का तांता, आज स्कंदमाता स्वरूप की पूजा

author img

By

Published : Oct 3, 2019, 12:53 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 4:58 PM IST

नगर के श्री सिद्ध शक्तिपीठ मां भद्रकाली शीतला महामाया बुचीपुर धाम, संडी धाम में आज पंचमी के अवसर पर विशेष श्रृंगार और हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस मौके पर मंदर में भक्तों का तांता लगा हुआ है.

शीतला माता

बेमेतरा: पूरे देश में नवरात्र का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज नवरात्र का पांचवां दिन है. नवरात्र के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा अर्चना की जाती है. जिले में भी नवरात्र की धूम है. नगर में दुर्गा पंडालों और देवी मंदिरों की विशेष साज-सज्जा की गई है. सुबह से लेकर के देर रात तक नगर में मंत्रोच्चार और जस गीत गूंज रहे हैं.

पंचमी पर शीतला माता के दरबार में भक्तों का तांता

नगर के श्री सिद्ध शक्तिपीठ मां भद्रकाली शीतला महामाया बुचीपुर धाम, संडी धाम में आज पंचमी के अवसर पर विशेष श्रृंगार और हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस मौके पर मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. नगर के मां भद्रकाली मंदिर में 400 मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित किए गए हैं. लोगों की मान्यता है कि शीतला देवी मां के दर्शन मात्र से ही सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

मनोकामना ज्योति
मनोकामना ज्योति

ढोल नगाड़ों से किया जा रहा मां को खुश
देवी मंदिर और दुर्गा पंडालों में शाम को जस गीत और रात्रि में जगराता के कार्यक्रम हो रहे हैं. मांदर की थाप और मंजीरों की झंकार के साथ मां की विशेष पूजा की जा रही है. वहीं गांव में भी महिलाएं नौ दिनों तक भजन-आरती के साथ पारंपरिक ढोल नगाड़ों से मां की आराधना कर रही हैं. छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में लोग मांदर वाद्य यंत्र के साथ मां की विशेष पूजा करते हैं.

बेमेतरा: पूरे देश में नवरात्र का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज नवरात्र का पांचवां दिन है. नवरात्र के पांचवे दिन स्कंदमाता की पूजा अर्चना की जाती है. जिले में भी नवरात्र की धूम है. नगर में दुर्गा पंडालों और देवी मंदिरों की विशेष साज-सज्जा की गई है. सुबह से लेकर के देर रात तक नगर में मंत्रोच्चार और जस गीत गूंज रहे हैं.

पंचमी पर शीतला माता के दरबार में भक्तों का तांता

नगर के श्री सिद्ध शक्तिपीठ मां भद्रकाली शीतला महामाया बुचीपुर धाम, संडी धाम में आज पंचमी के अवसर पर विशेष श्रृंगार और हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस मौके पर मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. नगर के मां भद्रकाली मंदिर में 400 मनोकामना ज्योति प्रज्जवलित किए गए हैं. लोगों की मान्यता है कि शीतला देवी मां के दर्शन मात्र से ही सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

मनोकामना ज्योति
मनोकामना ज्योति

ढोल नगाड़ों से किया जा रहा मां को खुश
देवी मंदिर और दुर्गा पंडालों में शाम को जस गीत और रात्रि में जगराता के कार्यक्रम हो रहे हैं. मांदर की थाप और मंजीरों की झंकार के साथ मां की विशेष पूजा की जा रही है. वहीं गांव में भी महिलाएं नौ दिनों तक भजन-आरती के साथ पारंपरिक ढोल नगाड़ों से मां की आराधना कर रही हैं. छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में लोग मांदर वाद्य यंत्र के साथ मां की विशेष पूजा करते हैं.

Intro:एंकर- जिले सहित पूरे अंचल में नवरात्रि पर्व की धूम है जिले के शक्तिपीठ देवी मंदिरों और दुर्गा पंडालों में शक्ति की भक्ति में लोग डूबे हुए हैं नगर में दुर्गा पंडालों और देवी मंदिरों में विशेष साज सज्जा की गई है जिससे नगर दूधिया रोशनी से सराबोर है सुबह से लेकर के देर रात तक नगर में मंत्रोच्चार और जस गीत गूंज रहे हैं Body:नगर के श्री सिद्ध शक्तिपीठ मां भद्रकाली शीतला महामाया बुचीपुर धाम संडीं धाम में आज पंचमी के अवसर पर विशेष सिंगार एवं हवन पूजन का कार्यक्रम होगा जहां भक्तों का ताता लगा हुआ है। नगर के मां भद्रकाली मंदिर में 1867 मां शीतला में 400 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित किए गए हैं जनश्रुति है कि देवी मां के चौखट में मत्था टेकने से मनचाही मुराद पूरी होती है।Conclusion:देवी मंदिर एवं दुर्गा पंडालों में शाम को जस गीत एवं रात्रि में जगराता के कार्यक्रम हो रहे हैं मादर की थाप और मंजीरों की झंकार से से वातावरण भक्ति मय है जिले के गांव में भी दुर्गा पंडालो में भजन कीर्तन एवम रात्रि में आर्केस्ट्रा प्रोगाम हो रहे है जिसे देखने लोगो तांता लगा हुआ है।
बाईट-सरजू देवांगन सचिव मां भद्रकाली संस्थान बेमेतरा
Last Updated : Oct 3, 2019, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.