बेमेतरा: छत्तीसगढ़ बनने के बाद पहली बार साल 2002 में तत्कालीन वन मंत्री डेरहु प्रसाद धृतलहरे ने उप तहसील का दर्जा दिलवाया था. अब 19 साल बाद नांदघाट को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तहसील बनाने की घोषणा की है.
बेमेतरा जिला की नांदघाट उपतहसील को पूर्ण तहसील बनाया गया है. जिसके अंतर्गत कुल राजस्व ग्राम 83, कुल पटवारी हल्का 22 और 55 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है. 89 हजार 523 लोगों को नांदघाट तहसील के अंतर्गत सरकारी कामकाज में सहुलियत मिलेगी.
क्षेत्रीय लोगों को राजस्व कामकाज में होगी सहूलियत
नांदघाट क्षेत्र के नागरिकों ने तहसील बनाने के निर्णय का स्वागत किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री, संसदीय सचिव और नवागढ़ विधायक गुरूदयाल सिंह बंजारे का आभार जताया है. नांदघाट तहसील बनने से अब लोगों को जमीन संबंधी कामों के निपटारे के लिए सहूलियत होगी. लोगों को अपने जमीन-जायदाद संबंधी कामों-नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, फौती, नक्शा-खसरा, बी-1 के साथ-साथ निवास, जाति और आय प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज बनवाने में भी सहुलियत होगी. कम समय में कम दूरी तय कर समय और धन की बचत के साथ लोगों का काम आसानी से हो सकेगा.